01 जनवरी 2025 राजस्थान करंट अफेयर्स| Rajasthan Current Affairs

01.राजस्थान के जयपुर में कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों हेतु 14 जनवरी 2025 से कौनसा अभियान का शुभारंभ किया जाएगा?
(A) मानस अभियान
(B) सम्बल अभियान
(C) लाडेसर अभियान
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ जयपुर में 14 जनवरी से लाडेसर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा
♦ जयपुर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार हेतु जिले में लाडेसर अभियान के शुरुआत के लिए निर्देश दिए गए।
♦अभियान के अन्तर्गत कम वजन एवं अति कम वजन वाले बच्चों के पोषण पर निगरानी रखी जाएगी तथा प्रत्येक कम वजन एवं अति कम वजन वाले बच्चों को प्रतिमाह एक-एक लाडेसर पोषाहार किट का वितरण किया जाएगा

  1. राजस्थान के किस जिले में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा?
    (A) जैसलमेर
    (B) जोधपुर
    (C) बीकानेर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से 12 जनवरी तक बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।
♦जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इसके पोस्टर का विमोचन किया
♦अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा, ऊंट दौड़ तथा ऊंटों से संबंधित गतिविधियां आयोजित होंगी।
♦इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मिस्टर बीकानेर, मिस मरवन तथा ढोला मरवण शो आयोजित होंगे

  1. राजस्थान में इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर कौनसा संस्करण आगामी 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर में आयोजित होगा?
    (A) 10वां
    (B) 12वां
    (C) 11वां
    (D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦ लघु उद्योग भारती उदयपुर के तत्वावधान में उदयपुर में 11वां इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर आगामी 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस के मैदान में होने जा रहा है। ♦मेले में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापारी और उद्योगपति भाग लेंगे, जहां विभिन्न उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
♦इस मेले का उद्देश्य स्थानीय एमएसएमई इकाइयों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच दिलाना, उद्योगों के बीच व्यापारिक साझेदारी और नेटवर्किंग को बढ़ावा देना व स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को अपनी रचनात्मकता और उत्पादों का प्रदर्शन करने का मंच देना है

  1. वर्ष 2025 में 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह की मेजबानी कौनसा शहर करेगा?
    (A) जयपुर
    (B) उदयपुर
    (C) कोटा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ हिन्दी सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) राजधानी जयपुर में अगले साल मार्च में आयोजित होने जा रहा है।
♦ राजस्थान की राजधानी जयपुर, जेईसीसी सीतापुरा में 7 से 9 मार्च, 2025 तक प्रतिष्ठित 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेगा।
♦पहली बार भारत में 2019 में मुंबई में आइफा अवार्ड शो आयोजित हुआ था और अब जयपुर देश का ऐसा दूसरा शहर होगा, जहां दूसरी बार आइफा अवार्ड का भव्य आयोजन होगा।

  1. राजस्थान के जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त” मरू महोत्सव-2025” का आयोजन कब किया जाना प्रस्तावित है?
    (A) 1 से 2 मार्च तक
    (B) 19 से 22 फरवरी तक
    (C) 10 से 12 फरवरी तक
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦ अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ”मरु महोत्सव-2025” का आयोजन आगामी 10 से 12 फरवरी तक जैसलमेर में प्रस्तावित है.
♦मरू महोत्सव हर साल राजस्थान के जैसलमेर शहर में मनाया जाता है।
♦यह त्यौहार स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और क्षेत्र की विरासत का उत्सव है और यह आमतौर पर फरवरी के महीने में आयोजित किया जाता है।
♦राजस्थान में मरु महोत्सव 2025 तीन दिवसीय उत्सव है जिसमें पारंपरिक संगीत और नृत्य प्रदर्शन, ऊँट दौड़ और पगड़ी बांधने की प्रतियोगिताएँ शामिल हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *