01 July Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. राजस्थान सरकार द्वारा पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को दस्त जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए स्टॉप डायरिया अभियान कब से चलाया जाएगा?
    (A) 15 अगस्त से
    (B) 01 जुलाई से
    (C) 15 जुलाई से
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार द्वारा पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को दस्त जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए स्टॉप डायरिया अभियान 2025 का आयोजन 1 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जाएगा। 
♦ अभियान का उद्देश्य है कि समय रहते हैं छोटे बच्चों को इलाज मिल सके और उनके अभिभावकों में डायरिया के प्रति जागरूकता फैल सके। जिस की मृत्यु दर कम हो। अभियान के तहत ओआरएस घोल और जिंक टैबलेट का वितरण किया जाएगा।
♦इस वर्ष अभियान की थीम “डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान“ रखी गई है। 

  1. हाल ही में सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान की पहली “बाइक ऑन रेंट सेवा” कहां से शुरू की गई?
    (A) उदयपुर
    (B) जोधपुर
    (C) जयपुर
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ प्रदेश की पहली बाइक ऑन रेंट सेवा “को – ऑप राइड” का उदयपुर से हुआ
♦ सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान की पहली बाइक ऑन रेंट सेवा शुरू की गई।
♦ सहकारिता मंत्री गौतम दक ने 28 जून 2025 को ‘को-ऑप राइड’ का शुभारंभ उदयपुर में किया
♦ को-ऑप राइड/बाइक ऑन रेंट सेवा पर्यटकों एवं आमजन को किफायती दर पर उपलब्ध करवायी जावेगी।

  1. राजस्थान के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कौन होंगे?
    (a) राजीव शर्मा
    (b) रवि कुमार मेहरड़ा
    (c) संजय अग्रवाल
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान के नये डीजीपी बनाये गये राजीव शर्मा, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। राजीव शर्मा लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं।
♦राजस्थान पुलिस को मिला नया मुखिया, राजीव शर्मा होंगे प्रदेश के नए डीजीपी, 1992 बैच के IPS हैं राजीव शर्मा, भरतपुर, बीकानेर में IG रह चुके है
♦रवि कुमार मेहरड़ा के स्थान पर राजस्थान के नए डीजीपी राजीव शर्मा होंगे। राज्य सरकार ने उनको रिलीव करने के लिए भारत सरकार को लिख दिया है, वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित है।

  1. टाइप – 1 डायबिटीज से पीड़ितों के लिए राजस्थान के जयपुर में कहां पर मधुहारी सेंटर आफ एक्सीलेंस खोला गया है?
    (a) सवाई मानसिंह अस्पताल
    (b) जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल
    (c) विवेकानन्द अस्पताल
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ मधुहारी सेंटर आफ एक्सीलेंस जयपुर में
♦ सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में मधुहारी उत्कृष्टता केंद्र खोला गया।
♦ यहां टाइप – 1 डायबिटीज से पीड़ित बच्चों की स्क्रीनिंग से लेकर फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
♦ मिशन मधुहारी – 7 अप्रैल 2025
♦राजस्थान का मधुहारी मॉडल अब देशभर में लागू किया जाएगा

  1. हाल ही में राजस्थान से किसे पंडित जनार्दन राय नगर संस्कृति रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया है?
    (a) दीया कुमारी
    (b) गुलाबचंद कटारिया
    (c) अशोक गहलोत
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦हाल ही में राजस्थान विद्यापीठ ने पंडित जनार्दन राय नगर संस्कृति रत्न अलंकरण सम्मान से गुलाबचंद कटारिया को सम्मानित किया गया
♦राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) की ओर से सोमवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में आयोजित भव्य समारोह में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को ‘मनीषी पंडित जनार्दन राय नागर संस्कृति रत्न अलंकरण समर्पण’ से सम्मानित किया गया.
♦यह अलंकरण उन्हें भारतीय जीवन मूल्यों, सांस्कृतिक और नैतिक दृढ़ता, तथा समाजसेवा में योगदान के लिए प्रदान किया गया. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *