01.राजस्थान के लोकायुक्त प्रताप कृष्ण लोहरा ने अपने कार्यकाल का कौनसा वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को प्रस्तुत किया?
(A) चौथा
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ लोकायुक्त, राजस्थान न्यायमूर्ति श्री प्रताप कृष्ण लोहरा ने दिनांक 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि का 36 वां वार्षिक प्रतिवेदन, राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे को प्रस्तुत किया।
♦जस्टिस श्री लोहरा के कार्यकाल का यह चौथा वार्षिक प्रतिवेदन है।
♦लोकायुक्त सचिवालय में 1 जनवरी 2024 को 4041 परिवाद लम्बित थे तथा वर्ष 2024 में कुल 2068 नवीन शिकायते प्राप्त हुई।
♦इस प्रकार कुल 6109 परिवादों में से 2311 परिवादों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर गुणावगुण के आधार पर निस्तारण किया गया।
- राजस्थान के किस जिले में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ जोधपुर में 9-19 जनवरी तक पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा
♦ पोस्टर का विमोचन 1 जनवरी को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने किया.
♦राइजिंग राजस्थान की थीम पर आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा, प्रदेश के सबसे बड़े मेले का यह 34वां संस्करण है
♦स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में करीब 15 लाख लोग शिरकत करते है जहां पर विभिन्न प्रकार की हजारों स्टॉल लगने के साथ ही मेले में अलग अलग विषयों पर उद्यमियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाएगा
- हाल ही में राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहां से किया?
(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) सिरोही
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने नए साल के मौके पर राज्य के गोपालक परिवारों के लिए एक क्रांतिकारी पहल करते हुए ‘राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना’ की शुरुआत की।
♦सिरोही के माउंट आबू में आयोजित भव्य समारोह में 1 जनवरी 2025 को योजना का शुभारंभ किया गया
♦इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गोपालक परिवारों को ₹1 लाख तक का अल्पकालिक ब्याज मुक्त लोन मिलेगा।
♦ राज्य सरकार इस योजना के तहत 5 लाख गोपालक परिवारों को कुल ₹5000 करोड़ का कर्ज प्रदान करेगी। इसके अलावा, सरकार ₹150 करोड़ की ब्याज राशि का भार वहन करेगी।
- इरफान थिएटर फेस्टिवल 2025 का आयोजन जयपुर में कब किया जाएगा?
(A) 1 से 4 जनवरी
(B) 6 से 8 जनवरी
(C) 3 से 5 जनवरी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ प्रोग्रेसिव फोरम द्वारा आयोजित इरफान थिएटर फेस्टिवल 2025 का आयोजन 6 से 8 जनवरी तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में किया जाएगा।
♦ यह थिएटर फेस्टिवल भारतीय सिनेमा और रंगमंच के महान कलाकार इरफान खान को समर्पित है।
♦इस आयोजन का उद्देश्य थिएटर कला और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है।
♦इस फेस्टिवल का उद्घाटन राजस्थान पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग के सहयोग से होगा
- हाल ही में राजस्थान विधान सभा वार्षिक कैलेण्डर 2025 का विमोचन किसने किया है?
(A) अमित शाह
(B) भजनलाल शर्मा
(C) वासुदेव देवनानी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦ राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 01 जनवरी को विधान सभा में राजस्थान विधान सभा वार्षिक कैलेण्डर 2025 का विमोचन किया.
♦देवनानी ने कहा कि वर्ष 2025 के कैलेण्डर में लोक देवताओं, वीर-वीरागंनाओ और महापुरुषों का प्रमुखता से उल्लेख किया गया है.
♦महापुरुषों के आदर्श आम जन के प्रेरणा स्त्रोत होते हैं. जिस माह में जिन लोकदेवताओं, वीर-वीरांगनाओ और महापुरुषों के पर्व, जयंती आते हैं, उसी माह में उनका उल्लेख किया गया है. ♦इससे आम जन को स्थानीय लोक देवताओं के साथ वीर-वीरागंनाओं के द्वारा किये गये राष्ट्र के लिये बलिदान और त्याग की जानकारी मिल सकेगी.