- हाल ही में वियतनाम में आयोजित सब जूनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भीलवाड़ा की पहलवान अश्विनी बिश्नोई ने कौनसा पदक जीता है?
(A) कांस्य पदक
(B) रजत पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में भीलवाड़ा की 17 साल की पहलवान अश्विनी बिश्नोई ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अश्विनी ने लगातार तीसरे साल सब जूनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
♦हाल ही में वियतनाम में सम्पन्न सब जूनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में अश्विनी ने चीन की पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इसी चैम्पियनशिप की मिट्टी स्पर्धा में भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला।
♦राष्ट्रीय स्तर पर अब तक कुल 14 मेडल जीत चुकी है
- दुनिया का पहला अंतरराष्ट्रीय बाघ संग्रहालय राजस्थान में कहां बनाया जाएगा?
(a) अजमेर
(b) अलवर
(c) भरतपुर
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ दुनिया का पहला अंतरराष्ट्रीय बाघ संग्रहालय अलवर में बनाने की तैयारी चल रही है। इसकी घोषणा केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने की है। इस संग्रहालय में बाघों से जुड़ी प्रदर्शनी व जानकारियां होंगी
♦कटीघाटी में बनने वाले चिड़ियाघर के आसपास ही इसे बनाने की योजना है ताकि पर्यटकों को एक साथ संग्रहालय, चिड़ियाघर व सरिस्का देखने को मिल सकें
♦यहां बनने वाला अंतरराष्ट्रीय बाघ संग्रहालय होगा, जिसे देखने देश-विदेश से पर्यटक आएंगे।
- राजस्थान के किस आईएएस अधिकारी को महाराष्ट्र का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?
(A) नीरज के पवन
(B) राजेश कुमार मीणा
(C) जितेंद्र कुमार सोनी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦महाराष्ट्र सरकार ने राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले आईएएस अफसर राजेश कुमार मीणा को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया है। राजेश कुमार मीणा 1 जुलाई से नए चीफ सेक्रेटरी के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया
♦महाराष्ट्र की अभी तक मुख्य सचिव सुजाता सौनिक के स्थान पर राजेश कुमार मीणा महाराष्ट्र के 46वें चीफ सेक्रेटरी बने हैं।
♦1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं
♦ राजेश कुमार मीणा का जन्म टोंक के उनियारा गांव में हुआ था।
- जोधपुर की जेवेलिन थ्रो प्लेयर उमा चौधरी ने अमेरिका में हुई विश्व पुलिस खेलो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता है?
(A) कांस्य पदक
(B) रजत पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ जोधपुर की जेवेलिन थ्रो प्लेयर उमा चौधरी ने अमेरिका में हुई विश्व पुलिस खेलो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
♦ उमा वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भोपाल में पदस्थापित हैं।
♦ उन्होंने 47.86 मीटर भाला फेंककर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता।
- राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ‘मीडिएशन फॉर द नेशन’ (Mediation for the Nation) अभियान की शुरुआत कब हुई है?
(a) 25 जून
(b) 30 जून
(c) 1 जुलाई
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 1 जुलाई से पूरे देश में ‘मीडिएशन फॉर द नेशन’ (Mediation for the Nation) अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई है।
♦इस अभियान का उद्देश्य है कि अदालतों में लंबित लाखों मामलों का निपटारा आपसी सहमति और मध्यस्थता (मीडिएशन) के माध्यम से किया जाए।
♦राज्य स्तर पर इस अभियान का संचालन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (State Legal Services Authority) के नेतृत्व में किया जाएगा, जो सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में काम करेगा।