04 July Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

01.झालावाड़ के दिलीप कुमार मालव ने अमेरिका में 21वां वर्ल्ड पुलिस गेम्स में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता?
(a) कराटे
(b) कुश्ती
(c) जुडो
(d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ झालावाड़ के दिलीप कुमार मालव ने अमेरिका में कराटे में स्वर्ण पदक जीता. अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 21वां वर्ल्ड पुलिस गेम्स आयोजित हो रहा है, जो 6 जुलाई तक चलेगा.
♦इस वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 70 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. ♦केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कराटे खिलाड़ी के रूप में कार्यरत दिलीप कुमार मालव ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में रोमानिया की टीम को एकतरफा शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

  1. हाल ही में टैक्सेशन एवं ऑडिट के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है?
    (A) अनिल माथुर
    (B) विनय कुमार
    (C) अनीता शर्मा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ कर सलाहकार संघ की ओर से टैक्सेशन एवं ऑडिट के क्षेत्र योगदान के लिए राजस्थान के वरिष्ठ सीए अनिल माथुर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है।
♦पीएमएलए ट्रिब्यूनल के चेयरमैन एम.एन भंडारी ने स्मृति चिन्ह देकर माथुर सम्मानित किया।
01 जुलाई को CA दिवस के अवसर पर उनको सम्मानित किया गया
♦1949 में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के सम्मान में 01 जुलाई को प्रतिवर्ष CA दिवस मनाया जाता है। 

  1. राजस्थान सरकार ने नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत रियल एस्टेट अपीलीय अधिकरण (RERA) अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
    (a)गोपाल कृष्ण व्यास
    (b) मदन गोपाल व्यास
    (c) संजीव शर्मा
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान सरकार ने जस्टिस मदन गोपाल व्यास को नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत रियल एस्टेट अपीलीय अधिकरण (RERA Tribune Tribunal) का अध्यक्ष नियुक्त किया है,
♦अब राज्य में रियल एस्टेट विवादों की अपीलों की सुनवाई एवं न्यायिक निर्णय देने की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी नियुक्ति का मकसद रियल एस्टेट परियोजनाओं और उपभोक्ताओं के हितों के बीच संतुलन बनाए रखना है।
♦राजस्थान में रियल एस्टेट अपीलीय अधिकरण का गठन 2019 में हुआ था। 

  1. राजस्थान में बढ़ती जा रही आत्महत्या की घटनाओं की रोकथाम के लिये कौनसा कार्यक्रम संचालित किया जाएगा?
    (A) सफल जीवन कार्यक्रम
    (B) गेटकीपर कार्यक्रम
    (C) जीवन अनमोल कार्यक्रम
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦समाज में बढ़ती जा रही आत्महत्या की घटनाओं की रोकथाम के लिये राजस्थान में गेटकीपर कार्यक्रम संचालित किया जाएगा, जिसके शुरुआती चरण में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शुरू किया गया है।
♦इसके बाद ट्रेनर्स जिलों और ब्लॉक स्तर के कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे।
♦इस कार्यक्रम के तहत हताश और निराश तथा आत्महत्या की सोच रखने वाले व्यक्तियों को गेटकीपर के रूप में आसानी से प्रभावी मोटिवेटर उपलब्ध होंगे,

  1. राजस्थान में नसबंदी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मई माह की रैंकिंग में राजस्थान का कौनसा जिला अव्वल रहा?
    (A) श्रीगंगानगर
    (B) अजमेर
    (C) बीकानेर
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण में दो बच्चों के बाद नसबंदी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रैंकिंग में श्रीगंगानगर जिला शीर्ष स्थान पर रहा है
♦इस साल मई की रैंकिंग में श्रीगंगानगर जिला पहले स्थान पर
♦राजस्थान सरकार ने दो बच्चों के बाद नसबंदी को परिवार नियोजन का हिस्सा माना है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *