05 July Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RAS

  1. राजस्थान के किस जिले में स्थित ऐतिहासिक कांकवाड़ी फोर्ट को पर्यटन की दृष्टि विकसित कर इसे टूरिस्ट के लिए खोला जाएगा?
    (A) जयपुर
    (B) अलवर
    (C) जोधपुर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦सरिस्का टाइगर रिजर्व में जंगल की सैर के साथ-साथ अब अलवर जिले के ऐतिहासिक कांकवाड़ी फोर्ट का भी भ्रमण करने को मिल सकता है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव इसकी योजना बना रहे हैं।
♦ पर्यटन के उद्देश्य से सप्ताह में दो दिन इसे खोलने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि दो से तीन करोड़ रुपए खर्च करके यह भ्रमण लायक बनाया जाएगा।
♦यह एक पहाड़ी पर स्थित है और इसका आकार गिटार जैसा है।
♦17वीं शताब्दी में आमेर के राजा जय सिंह प्रथम ने बनवाया था, लेकिन यह औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह को कैद किया था

  1. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में किसकी नियुक्ति नए न्यायाधीश के रूप में होगी
    (A) अनुरूप सिंघी
    (B) संगीता शर्मा
    (C) उपरोक्त दोनों
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही दो और नए न्यायाधीश मिलने वाले हैं। इनमें से एक नियुक्ति वकील कोटे से और एक नियुक्ति न्यायिक कोटे से होगी। इनकी नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 39 हो जाएगी।
♦सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की हाल ही में हुई बैठक में वकील कोटे से अनुरूप सिंघी और न्यायिक कोटे से संगीता शर्मा के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को की गई है।
♦केंद्र की मंजूरी के बाद उनके राष्ट्रपति भवन से नियुक्ति वारंट जारी होंगे।

  1. राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी ने अमेरिका में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता है?
    (a) कराटे
    (b) शॉटपुट
    (c) कुश्ती
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी ने अमेरिका में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में शॉटपुट में गोल्ड मेडल जीता।
♦ ये वर्ल्ड पुलिस गेम्स अलाबामा स्टेट के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 7 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे हैं।
♦कचनार ने डिस्कस थ्रो में भी सिल्वर मेडल जीता है। इस तरह उन्होंने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 2 मेडल जीते।
♦इन गेम्स के लिए राजस्थान पुलिस से कुल 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ था।

  1. गुजरात की सीमा से सटे राजस्थान के चार जिलों में एक योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपए की सब्सिडी के अलावा कितने रुपए प्रति लीटर बोनस दिया जाएगा?
    (A) 4 रुपए प्रति लीटर
    (B) 2 रुपए प्रति लीटर
    (C) 3 रुपए प्रति लीटर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦गुजरात की सीमा से सटे राजस्थान के चार जिलों (उदयपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर व जालोर) में यह योजना लागू की जाएगी। 
♦ इसके तहत दूध पर 2 रुपए प्रति लीटर का अतिरिक्त बोनस
♦राज्य सीमा नीति के तहत सीमावर्ती जिलों के दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपए की सब्सिडी के अलावा 2 रुपए प्रति लीटर बोनस दिया जाएगा।
♦ इन जिलों में औसतन प्रतिदिन 1.75 लाख किलो दूध का उत्पादन होता है। इससे प्रदेश के 20 हजार से अधिक दुग्ध उत्पादकों को फायदा मिलेगा। 

  1. राजस्थान के किस जिले में 2-4 जुलाई तक मल्हार महोत्सव का आयोजन किया गया ?
    (a) जयपुर
    (b) जोधपुर
    (c) बीकानेर
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान के जयपुर में मल्हार महोत्सव का आयोजन किया गया है,
♦जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन 2-4 जुलाई तक किया गया था
♦वर्षा ऋतु के सौंदर्य को जाहिर करने के लिए जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित मल्हार महोत्सव की शुरुआत उस्ताद अनवर हुसैन की संतूर वादन प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *