- राजस्थान से किसे NCC अचीवर्स अवार्ड 2025 के लिए चुना गया है?
(A) नरेंद्र राणा
(B) राजीव तनेजा
(C) विनोद भंडारी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦NCC के स्थापना दिवस पर 15 जुलाई 2025 को दिल्ली में होने वाले NCC अचीवर्स अवार्ड 2025 के लिए राजस्थान से श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर के एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर नरेंद्र राणा का चयन हुआ है।
♦इस अवार्ड के लिए इस बार कुल 838 आवेदन मिले थे, इसमें से देशभर के 22 पूर्व कैडेटों को जूरी ने चुना है।
♦ राणा राजस्थान के प्रथम एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर हैं। वे इससे पहले भी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर अकादमी कामठी में ऑल इंडिया कमांडर रहकर राजस्थान का नेतृत्व कर चुके हैं।
- हाल ही में राजस्थान पुलिस के नए 27वे महानिदेशक (DGP) के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(A) राजीव शर्मा
(B) संजय अग्रवाल
(C) रवि प्रकाश मेहरड़ा
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान पुलिस के नए महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने 3 जुलाई 2025 को 27वें महानिदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया
♦उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।
♦ उन्होंने पूर्व डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा के सेवानिवृत्त होने के 30 जून को बाद 3 जुलाई 2025 को पदभार संभाला है। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा।
- हाल ही में बीसीसीआई के मैच रेफरी पैनल में शामिल होने वाली राजस्थान की दूसरी महिला कौन बन गई हैं?
(a) आस्था माथुर
(b) मीनाक्षी श्रीवास्तव
(c) विजया शर्मा
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ आस्था माथुर बीसीसीआई के मैच रेफरी पैनल में शामिल होने वाली राजस्थान की दूसरी महिला बन गई हैं।
♦बीसीसीआई द्वारा जून में आयोजित मैच रेफरी परीक्षा में आस्था ने 5वां स्थान हासिल किया। राजस्थान की आस्था ने 77.5 अंक के साथ यह सफलता हासिल की
♦पूरे देश से कुल 62 लोगों ने मैच रेफरी का एग्जाम दिया था। ♦इनमें से टॉप-10 को ही बीसीसीआई पैनल में शामिल किया गया है।
♦इससे पहले राजस्थान की पूर्व क्रिकेटर मीनाक्षी बंसल भी बीसीसीआई के मैच रेफरी पैनल में जगह बना चुकी हैं। वे 2018 से इस पैनल में शामिल हैं।
- राजस्थान में देश की पहली बाल निगम सभा जयपुर में कब आयोजित होगी?
(A) 05 अगस्त 2025
(B) 15 अगस्त 2025
(C) 10 अगस्त 2025
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में देश की पहली बाल निगम सभा – जयपुर में
15 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी
♦देश की पहली बाल निगम सभा नगर निगम हैरिटेज जयपुर, डिजिटल बाल मेला एवं फ्यूचर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान आयोजित होगी
♦मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर इस अभिनव आयोजन के पोस्टर का लोकार्पण किया
- राजस्थान के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए नई अटल पथ योजना के तहत कितने अटल प्रगति पथों के निर्माण को मंजूरी दी गई है?
(a) 20
(b) 50
(c) 34
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए नई अटल पथ योजना शुरू की है। राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शुक्रवार 4 जुलाई 2025 को कुल 20 अटल प्रगति पथों के निर्माण को मंजूरी दी।
♦ शुरुआत में ये प्रगति पथ कुल 14 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। सरकारी अनुमान के मुताबिक इनके निर्माण पर कुल 81.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
♦आपको बता दें कि अटल प्रगति पथों का निर्माण सीमेंट और कंक्रीट से किया जाएगा। इन पथों का निर्माण अगले 4 सालों में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।