- हाल ही में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के लिए किस जिले के अमित शाह द्वारा रचित नारा “ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना का चयन हुआ है?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत संचालित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के लिए देशभर में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में हाल बांसवाड़ा निवासी अमित शाह द्वारा रचित नारा “ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना” को देशभर से आई 1,114 प्रविष्टियों में से चयनित किया गया है।
♦यह प्रतियोगिता 30 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक माइ जीओवी पोर्टल के माध्यम से आयोजित की गई थी, जिसमें देश के 25 से अधिक राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
- राजस्थान में कितने करोड़ की लागत की अलवर-भरतपुर चंबल योजना स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) 2700 करोड़
(b) 4500 करोड़
(c) 5400 करोड़
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान में 5400 करोड़ की लागत की अलवर-भरतपुर चंबल योजना स्वीकृति प्रदान की गई है
♦अलवर की रूपारेल नदी में भी अब पानी आएगा इसका प्रस्ताव केंद्र से स्वीकृत हो गया है।
♦अलवर-भरतपुर चंबल योजना के तहत 172 गांवों के लिए अलवर की रूपारेल नहर से सीधा पानी लाया जाएगा। इसके बाद गांवों में जलघरों का निर्माण करके घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा
- दक्षिण कोरिया में एशियन जूनियर इंडिविजुअल स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत ने कुल 7 पदक जीते, जिसमें राजस्थान से भारतीय महिला टीम की कोच कौन थी?
(A) सुरभि मिश्रा
(B) अनीता शर्मा
(C) राधा चौधरी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦भारत ने दक्षिण कोरिया के जिम सिहोंग सी शहर में आयोजित 32वीं एशियन जूनियर इंडिविजुअल स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल सात पदक जीते।
♦भारतीय महिला टीम की कोच जयपुर की सुरभि मिश्रा थी
♦ भारत इस चैंपियनशिप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला देश रहा।
♦अनाहत सिंह और आर्यवीर दीवान ने क्रमशः लड़कियों की अंडर 19 और लड़कों की अंडर 17 श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते।
- हाल ही में ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा तीन दिवसीय जस-2025 का आयोजन कब किया गया?
(A) 1 से 3 जुलाई तक
(B) 4 से 6 जुलाई तक
(C) 2 से 4 जुलाई तक
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦ जयपुर में तीन दिवसीय जस-2025 द प्रीमियम बी2बी शो का आयोजन होने किया गया।
♦यह शो 4 से 6 जुलाई तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया
♦ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा आयोजित इस शो में रंगीन रत्न और जड़ाऊ गहनों का प्रदर्शन किया
♦जस शो को देश के सबसे बड़े बी2बी शो में से एक है।
♦दुनिया मे जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 95 प्रतिशत एमरल्ड की प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग होती है।
- कृषि शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु किस राज्य में कृषि छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना शुरू की गई?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) मध्यप्रदेश
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦कृषि छात्रवृत्ति योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य कृषि शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी को बढ़ावा देना है।
♦इस योजना के अंतर्गत, 11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी तक की छात्राओं को वार्षिक 15,000 से 40,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
♦इस योजना के तहत छात्राओं को उनके शैक्षणिक स्तर के अनुसार विभिन्न राशि दी जाएगी। 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को हर साल 15,000 रुपये मिलेंगे।