08 July Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. हैदराबाद में हुई 24वीं जूनियर राष्ट्रीय (बालक/बालिका) वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान वुशू टीम ने कितने पदक जीते है?
    (a) 27
    (b) 20
    (c) 14
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ गाचीबौली स्टेडियम हैदराबाद में हुई 24वीं जूनियर राष्ट्रीय (बालक/बालिका) वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान वुशू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 पदक जीते है।
राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने बताया कि ♦राजस्थान टीम ने 7 स्वर्ण, 9 रजत व 4 कांस्य पदकों के साथ ओवरआल टीम चैंपियनशिप में तृतीय स्थान की ट्रॉफी पर कब्जा किया

  1. हाल ही में राजस्थान में राष्ट्रीय ऊंट दौड़ चैम्पियनशिप 2025 का पहला संस्करण कहां आयोजित किया गया?
    (A) पुष्कर
    (B) आमेर
    (C) पोकरण
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान की समृद्ध लोक परंपराओं और ग्रामीण खेल विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के तहत, राष्ट्रीय ऊंट दौड़ चैम्पियनशिप 2025 का पहला संस्करण 6 जुलाई को पुष्कर में आयोजित हुआ
♦सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने शुभारंभ किया
♦ इस अनोखे आयोजन में देशभर के 8 राज्यों से 50 प्रतिभागियों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लेकर ऊंट दौड़ जैसे लोक खेल की विरासत को गौरवान्वित किया।
♦कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन कैमलिड्स स्पोट्स इंडिया फेडरेशन एवं राजस्थान ऊंट दौड़ संघ के तत्वावधान में किया गया।

  1. बीजिंग में आयोजित एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में राजस्थान के श्याम सुंदर स्वामी ने कंपाउंड टीम स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है?
    (A) स्वर्ण पदक
    (B) रजत पदक
    (C) कांस्य पदक
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ बीजिंग में आयोजित एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय कंपाउंड टीम ने रजत पदक जीता।
♦भारतीय कंपाउंड टीम में राकेश कुमार और श्यामसुंदर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।
♦चीन के साथ हुए फाइनल मुकाबले में 156-157 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
♦श्याम सुंदर स्वामी जो भारतीय पैरा तीरंदाज है उनका संबंध राजस्थान के बीकानेर जिले है
♦2025 एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप 2 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक बीजिंग, चीन में आयोजित की गई हैं।

  1. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में भारतीय सेना द्वारा एक हेलीबॉर्न ऑपरेशन युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया किया गया?
    (A) जोधपुर
    (B) जैसलमेर
    (C) बीकानेर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦जैसलमेर में भारतीय सेना द्वारा एक हेलीबॉर्न ऑपरेशन किया गया, जिसमें सेना के लड़ाकू हेलिकॉप्टर सड़कों पर उतरे और सैनिकों को उतारकर, आतंकियों को खत्म करने का अभ्यास किया गया।
♦पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में यह ऑपरेशन रेगिस्तान में एक हाई-इंटेंसिटी युद्धाभ्यास का हिस्सा था, जिसमें सेना ने युद्ध के हर पहलू को परखा
♦यह युद्धाभ्यास भारतीय सेना की दक्षिणी कमांड द्वारा आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य युद्ध की हर परिस्थिति में तीनों सेनाओं के आपसी तालमेल और तकनीक को बेहतर बनाना

  1. नेपाल में आयोजित 11वीं इंडो-नेपाल इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में जयपुर की अयांशी चोपड़ा ने कौनसा पदक जीता है?
    (A) रजत पदक
    (B) स्वर्ण पदक
    (C) कांस्य पदक
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦11वीं इंडो-नेपाल इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में अयांशी चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 100 मीटर और 300 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीते।
♦अयांश चोपड़ा ने भी सिल्वर मेडल जीता। अयांश चोपड़ा (जयपुर) ने 100 मीटर व 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीता
♦यह चैम्पियनशिप नेपाल में आयोजित की गई थी, जिसमें जयपुर के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *