- हाल ही में राजस्थान के किस शहर में भारतीय खनन ब्यूरो का रेटिंग अवार्ड समारोह 2025 आयोजित किया गया?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को भारतीय खान ब्यूरो का रेटिंग अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।
♦इस कार्यक्रम में देशभर की 98 खनन कंपनियों को वर्ष 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर 7 और 5 स्टार रेटिंग के लिए सम्मानित किया गया। तीन कंपनियों को 7 स्टार और 95 को 5 स्टार रेटिंग के लिए अवार्ड मिला।
♦राजस्थान की सिर्फ 9 खदानें ही 5 स्टार रेटिंग हासिल कर सकीं।
♦प्रदेश में खनन क्षेत्र के लिए राज्य स्तरीय रेटिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा
- राजस्थान “फार्म पॉन्ड” योजना के अंतर्गत खेतों में वर्षा जल संचयन के लिए तालाब बनाने पर कितने रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी
(A) 2.35 लाख रुपये
(B) 1.35 लाख रुपये
(C) 1.50 लाख रुपये
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦राजस्थान “फार्म पॉन्ड” योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने खेतों में वर्षा जल संचयन के लिए तालाब बनाने पर 1.35 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।
♦कच्चे तालाबों के लिए 63,000 से 73,500 रुपये और प्लास्टिक लाइन वाले तालाबों के लिए 1.20 से 1.35 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
♦इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें हैं। किसान के पास कम से कम 0.3 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए।
तालाब की न्यूनतम क्षमता 400 क्यूबिक मीटर होनी चाहिए।
♦सरकार लागत का 70% वहन करती है, जबकि 30% किसान को देना होता है, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है
- राजस्थान में किस जिले की वुशु खिलाड़ी महक शर्मा ने चीन में हुई आयोजित द्वितीय वुशु सांडा एशियन कप में रजत पदक जीता?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) अजमेर
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ कोटा की वुशु खिलाड़ी महक शर्मा ने चीन में हुई प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।
♦महक ने 2 से 7 जुलाई के बीच चीन में आयोजित द्वितीय वुशु सांडा एशियन कप प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता है।
♦वुशू एक चीनी मार्शल आर्ट है जिसमें युद्ध और शारीरिक फिटनेस के तत्व शामिल हैं।
- राजस्थान में कृषक उपहार योजना’ के तहत किस किसान को 2.50 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला है?
(A) ओम प्रकाश
(B) रामभरोस
(C) गोलू (मनजीत सिंह)
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म e-NAM और ई-पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई ‘कृषक उपहार योजना’ के तहत कोटा के एक किसान गोलू (मनजीत सिंह) को 2.50 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला है।
♦ प्रथम पुरस्कार ₹2.50 लाख – श्री गोलू (मनजीत सिंह), कृषि उपज मंडी कोटा
♦ द्वितीय पुरस्कार ₹1.50 लाख – श्री ओम प्रकाश, कृषि मंडी हनुमानगढ़
♦ तृतीय पुरस्कार ₹1 लाख – श्री रामभरोस, कृषि उपज मंडी कोटा
♦इन किसानों का चयन राज किसान पोर्टल पर पंजीकृत, e-NAM पर फसल विक्रय और ई-पेमेंट लेने वाले किसानों के बीच राज्य स्तरीय ऑनलाईन लॉटरी प्रक्रिया के जरिए हुआ।
- बीकानेर के किस गांव में पहला बालिका सैनिक स्कूल शुरू किया जाएगा?
(A) नोरंगदेसर गांव
(B) जयमलसर गांव
(C) उदयरामसर गांव
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ बीकानेर के जयमलसर गांव में पहला बालिका सैनिक स्कूल शुरू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 11 जुलाई को इसका शिलान्यास करेंगे
♦ सेना की तैयारी के लिए अब प्रदेश में संभाग स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।
♦शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये सैनिक स्कूल आवासीय होंगे। बालिकाओं के लिए भोजन और सैन्य तैयारी समेत सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध रहेंगी।
♦पहले चरण में शिक्षा विभाग ने पांच संभागों कोटा, जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और अजमेर में बालिका सैनिक स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।