- हाल ही में राजस्थान में पशुपालन विभाग द्वारा कितने जिलों के लिए 197 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्रों के खोलने की स्वीकृति जारी कर दी गई है?
(A) 09
(B) 15
(C) 28
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति के तहत पशुपालन विभाग द्वारा 9 जुलाई को 28 जिलों के लिए 197 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्रों के खोलने की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
♦इन नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्रों के लिए नए अतिरिक्त पद सृजित किए जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी की गई है
- कोटा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान एवं वन महोत्सव का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(A) ओम बिरला
(B) भजनलाल शर्मा
(C) गजेंद्र सिंह शेखावत
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा 6 जुलाई को कोटा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान एवं वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया
♦लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कोटा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत ‘वन महोत्सव’ का शुभारंभ किया। सोमवार को उन्होंने रावतभाटा रोड स्थित मुकुंदरा अभ्यारण्य क्षेत्र में पौधारोपण किया।
♦कार्यक्रम स्थल पर 10,000 पौधे लगाए गए, जबकि पूरे जिले में 25,000 पौधे लगाए गए।
- मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवा किस गांव ने संपूर्ण राजस्थान राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है?
(a) दांतल गांव
(b) आमेट गांव
(c) दादिया गांव
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना में जैसलमेर के भणियाणा उपखंड क्षेत्र का दांतल गांव प्रदेश में टॉप पर है।
♦दांतल गांव के 582 पशुपालकों ने कुल 2 हजार 624 पशुओं का मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवा संपूर्ण राजस्थान राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।
♦मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत प्रत्येक जनआधार कार्डधारी परिवार को दो दुधारू पशुओं का निःशुल्क बीमा प्रदान किया जाता है दुधारू पशु की मृत्यु की स्थिति में अधिकतम 40 हजार रुपये की बीमा राशि का प्रावधान है।
- नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित जूनियर (अंडर 12) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में अलवर की शहनूर अली ने कौनसा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦मिनी जूनियर (अंडर 12) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में अलवर की शहनूर अली ने स्वर्ण पदक जीता।
♦शहनूर ने फाइनल में केरल को सरली सागर को 10-7 से हराया।
♦जूनियर (अंडर 12) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता नासिक में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक राज्यों के 390 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
♦यह प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई 2025 तक नासिक के मिनाताई इंडोर स्टेडियम में हुई थी.
- पीएम मोदी द्वारा अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को फुचसाइट पत्थर पर हाथ से उकेरा गया चांदी का शेर भेंट किया, यह किस राज्य के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं को शानदार उपहार देकर भारत की कलात्मक विरासत का प्रदर्शन किया
♦पीएम मोदी द्वारा अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मायली को फुचसाइट पत्थर के आधार पर हाथ से उकेरा गया चांदी का शेर भेंट किया।
♦यह राजस्थान की प्रसिद्ध धातु कला और रत्न शिल्प का बेहतरीन उदाहरण है।
♦भारत के खनिज समृद्ध क्षेत्रों से प्राप्त चांदी और फ्यूचसाइट का उपयोग करके राजस्थानी कारीगरों द्वारा तैयार किया गया यह उपहार देश की समृद्ध कलात्मक और भूवैज्ञानिक विरासत को खूबसूरती से दर्शाता है।