राजस्थान करेंट अफेयर्स | 10 सितम्बर 2025 | महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
राजस्थान के हाल के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर आधारित यह प्रश्नोत्तरी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC, RSMSSB, REET, पुलिस, पटवारी, शिक्षक भर्ती, SI, VDO, LDC आदि के लिए अत्यंत उपयोगी है।
01. हाल ही में राजस्थान विधानसभा में राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025 कब पारित किया गया?
(A) 5 सितम्बर
(B) 2 सितम्बर
(C) 9 सितम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
✔️ उत्तर: (C) 9 सितम्बर
📌 महत्वपूर्ण तथ्य
- यह विधेयक 9 सितम्बर को पारित किया गया।
- सामूहिक धर्मांतरण कराने वाली इमारत को ध्वस्त किया जा सकेगा।
- “घर वापसी” मामलों में यह कानून लागू नहीं होगा।
- प्रावधान: उम्र कैद की सजा + 25 लाख रुपए तक का जुर्माना।
- अब तक देश के राज्यों में सबसे सख्त प्रावधान राजस्थान में।
02. राजस्थान में दो दिवसीय जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल का आयोजन कब होगा?
(A) 16 सितम्बर
(B) 13 सितम्बर
(C) 15 सितम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
✔️ उत्तर: (B) 13 सितम्बर
📌 महत्वपूर्ण तथ्य
- 13-14 सितम्बर को जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजन।
- ध्रुवपद गायिकी का विशेष फेस्टिवल।
- आयोजनकर्ता: राजस्थान कला, साहित्य, संस्कृति विभाग + स्वागत जयपुर फाउंडेशन।
- दिल्ली, कोलकाता, बनारस और जयपुर के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
03. जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने जीरे की कौनसी नई किस्म विकसित की है?
(A) जीरा-Gold 1
(B) जोधपुर जीरा-1
(C) जोधपुर जीरा-2
(D) इनमें से कोई नहीं
✔️ उत्तर: (B) जोधपुर जीरा-1
📌 महत्वपूर्ण तथ्य
- यह किस्म 22.7% अधिक उत्पादन देती है।
- केंद्रीय किस्म विमोचन समिति ने 4 अप्रैल 2025 को मंजूरी दी।
- भारत सरकार ने 1 सितम्बर 2025 को गजट अधिसूचना जारी की।
- “उकठा” और “कालिया” रोगों से बचाव क्षमता।
- तेल की गुणवत्ता भी बेहतर।
04. राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन कहां हुआ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
✔️ उत्तर: (A) जयपुर
📌 महत्वपूर्ण तथ्य
- 8 सितम्बर 2025 को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजन।
- मुख्य अतिथि: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।
- घोषणा: हर साल मसाला कॉन्क्लेव होगा।
- राजस्थान:
- जीरा उत्पादन → देश में प्रथम।
- मैथी व सौंफ → द्वितीय।
- धनिया व अजवाइन → तृतीय।
05. NIRF 2025 में राजस्थान के कितने संस्थान टॉप-100 (ओवरऑल कैटेगरी) में आए?
(A) 9
(B) 4
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं
✔️ उत्तर: (B) 4
📌 महत्वपूर्ण तथ्य
- शिक्षा मंत्रालय ने 5 सितम्बर 2025 को NIRF रैंकिंग जारी की।
- राजस्थान के 4 संस्थान टॉप-100 में शामिल:
- BITS पिलानी → 16वीं रैंक
- IIT जोधपुर → 66वीं
- MNIT जयपुर → 77वीं
- मणिपाल यूनिवर्सिटी → 98वीं
06. ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन कब होगा?
(A) 2027
(B) 2026
(C) 2028
(D) इनमें से कोई नहीं
✔️ उत्तर: (B) 2026
📌 महत्वपूर्ण तथ्य
- कृषि प्रसंस्करण और तकनीक को बढ़ावा देने हेतु 2026 की शुरुआत में आयोजन।
- राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव-2025 में घोषणा।
- अनुमानित निवेश: ₹44,000 करोड़।
- 3000 FPO को आर्थिक मजबूती हेतु एफपीओ पॉलिसी।
- अब तक 913 FPO पंजीकृत।
07. मसालों से संबंधित जानकारी हेतु कौनसा ऐप लॉन्च किया गया?
(A) राज-स्पाइस ऐप
(B) राज-शौक ऐप
(C) राजाशाही ऐप
(D) इनमें से कोई नहीं
✔️ उत्तर: (A) राज-स्पाइस ऐप
📌 महत्वपूर्ण तथ्य
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लॉन्च किया।
- इसके साथ श्रम सम्मान कार्ड व विभिन्न फूड पार्क का वर्चुअल उद्घाटन।
- 39 स्थानों पर फूड पार्क स्थापित हो रहे हैं।
- 8 इन्क्यूबेशन सेंटर भी खोले जा रहे हैं।
08. राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान, जयपुर विधेयक, 2025 कब पारित हुआ?
(A) 5 सितम्बर
(B) 8 सितम्बर
(C) 6 सितम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
✔️ उत्तर: (B) 8 सितम्बर
📌 महत्वपूर्ण तथ्य
- विधानसभा में 8 सितम्बर को पारित।
- RUHS का उन्नयन कर “RIMS” (राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) बनेगा।
- 750 करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित।
- यह एम्स, दिल्ली की तर्ज पर विकसित होगा।
- डिग्री, डिप्लोमा एवं अन्य मान्यता की सुविधा।
✅ यह कंटेंट राजस्थान की सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स को संक्षेप और परीक्षोपयोगी रूप में प्रस्तुत करता है।