- राजस्थान में ओरण संरक्षण के लिए गठित समिति का अध्यक्ष किसको बनाया गया है
(A) जितेंद्र राय गोयल
(B) अजय कुमार चौधरी
(C) विनोद भंडारी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में ओरण संरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी पर राजस्थान सरकार ने समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष जितेंद्र राय गोयल को बनाया गया है
♦सुप्रीम कोर्ट ने समिति के गठन के लिए राजस्थान सरकार को निर्देश दिया था
♦क्या होती हैं ओरण भूमि – वह भूमि जिसे वर्षों से देवी देवताओं , मंदिरों के आस पास, जीव जंतुओं, वन्यजीव, पशुओं के विचरण एवं चरने के लिए छोड़ा था उसे देवबन या ओरण भूमि कहते है,जिसमें पेड़ की डाली भी काटना मना होता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देशभर में ओरण भूमि को लेकर विवाद सामने आए हैं
- राजस्थान में ई-औषधि, ई-उपकरण सॉफ्टवेयर और तकनीकी नवाचारों के लिए किसे एलिट्स स्मार्ट गवर्नेंस एक्सीलेंस अवार्ड 2025 मिला?
(A) RMSCL
(B) IIT जोधपुर
(C) SMS
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ RMSCL को स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड
♦राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RMSCL) को एलिट्स स्मार्ट गवर्नेंस एक्सीलेंस अवार्ड 2025 मिला।
♦यह पुरस्कार ई-औषधि, ई-उपकरण सॉफ्टवेयर और तकनीकी नवाचारों के लिए दिया गया।
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के लिए राजस्थान बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच के रूप में किया गया है।?
(a) राकेश चौधरी
(b) हेमंत मोदी
(c) अजय कुमार
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦बीकानेर के बैडमिंटन कोच हेमंत मोदी का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के लिए राजस्थान बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच के रूप में किया गया है।
♦यह प्रतियोगिता 10 से 13 मई तक बिहार के भागलपुर में आयोजित होगी।
♦ हेमंत मोदी, जो वर्षों से बैडमिंटन कोचिंग में सक्रिय हैं और कई राष्ट्रीय पदक विजेताओं को कर चुके हैं प्रशिक्षित, अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में राजस्थान टीम का नेतृत्व करेंगे
- राजस्थान में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत कब हुई है?
(A) 4 मई 2025
(B) 5 मई 2025
(C) 2 मई 2025
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान में 2 मई 2025 को बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत हुई है
✓ शुभारंभ- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा
✓ अभियान का संचालन – राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और बाल अधिकार विभाग
👉 हेल्पलाइन न. – 1098 व 181
👉 बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह के अपराधियो को 2 वर्ष का कारावास तथा 1 लाख जुर्माने का प्रावधान।
- हाल ही में प्रदेश का पहला बर्तन बैंक किस जिले की खैराबाद पंचायत समिति में शुरू हुआ है!?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) बारां
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ प्रदेश का पहला बर्तन बैंक कोटा जिले की खैराबाद पंचायत समिति में शुरू हुआ है!
♦राजस्थान का पहला स्टील बर्तन बैंक खैराबाद में शुरू:शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया उद्घाटन,
♦ प्रदेश की 1000 पंचायतों में होगा विस्तार शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि शादी-समारोह में डिस्पोजल आइटम का उपयोग गंदगी का कारण बनता है।
♦इससे बचने के लिए सरकार ने पंचायत स्तर पर बर्तन बैंक की योजना शुरू की है।