- हाल ही में अंडर-19 सैफ एशियाई फुटबॉल प्रतियोगिता टीम में राजस्थान से किसका चयन हुआ है?
(A) विनय चौहान
(B) मोहम्मद कैफ
(C) अजय कुमार
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦मोहम्मद कैफ:- अंडर-19 सैफ एशियाई फुटबॉल प्रतियोगिता टीम में कैफ का चयन
♦नागौर के मकराना से शुरुआत करने वाले मोहम्मद कैफ का चयन भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम में हुआ।
♦वह 2023 व 2024 में अंडर-16 व अंडर-17 सैफ चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिला चुके हैं।
- हाल ही में किस राज्य में पुलिस कमिश्नरेट में 24×7 “जयहिन्द नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) मध्यप्रदेश
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
राजस्थान में पुलिस कमिश्नरेट में स्थापित 24×7 “जयहिन्द नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा
♦बेसिक नंबर 0141-2366683
♦व्हाट्सएप नंबर 9530422612
♦इससे पर आमजन कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो द्वारा आतंकवादी घटना से संबंधित सूचनाओं एवं अफवाहों के बारे में सूचित कर सकते हैं
03.हाल ही में राजस्थान के किस जिले में आत्मनिर्भर दिव्यांग अभियान चलाया जाएगा?
(a) अजमेर
(b) बीकानेर
(c) अलवर
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦अलवर जिले में दिव्यांगजनों को पात्रता अनुसार सरकारी योजनाओं से जोडकर आत्मनिर्भर बनाने हेतु 15 मई से प्रोजेक्ट पहचान (अलवर की पहचान आत्मनिर्भर दिव्यांग) का शुभारम्भ किया जाएगा।
♦अलवर पहचान अभियान का क्रियान्वयन जिले में दो चरणों में होगा जिसमें प्रथम चरण 15 मई से 6 अगस्त तक एवं द्वितीय चरण 7 अगस्त से शुरू होगा
♦विभाग – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
♦अलवर जिला कलेक्टर – आर्तिका शुक्ला
04.राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 25 (जीआईटीबी) का कौनसा संस्करण जयपुर में आयोजित किया गया?
(A) 12वां
(B) 14वां
(C) 13वां
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 25 (जीआईटीबी) का 14वां संस्करण 4-6 मई, 2025 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया गया।
♦ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार (जीआईटीबी) 2008 में अपनी स्थापना के बाद से 13 वर्षों से जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है।
♦जीआईटीबी एक अखिल भारतीय, विशिष्ट इन-बाउंड पर्यटन मंच है, जिसे पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार (मेजबान राज्य), पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।
05.हाल ही में राजस्थान में किसको मेवाड़ गौरव सम्मान से नवाजा गया हैं?
(A) वासुदेव देवनानी
(B) लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
(C) भजनलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को मेवाड़ गौरव सम्मान से नवाजा गया हैं।
♦वासुदेव देवनानी को जन चेतना मंच द्वारा सुंदर सिंह भंडारी स्मृति व्याख्यान माला और अभिनंदन समारोह में इस सम्मान से समानित किया गया।
♦ इस सम्मान को पाने वाले श्री देवनानी तीसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले यह सम्मान श्री सुंदर सिंह भंडारी और श्री गुलाबचंद कटारिया को मिला था।
♦श्री देवनानी को यह सम्मान उनकी उल्लेखनीय समाज सेवाओं, राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों और वैचारिक क्रांति के लिए दिया गया।