12 April Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कितनी योजनाओं को फ्लैगशिप स्कीम का दर्जा दिया है
    (A) 25
    (B) 7
    (C) 15
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा संचालित 25 बड़ी योजनाओं को फ्लैगशिप स्कीम का दर्जा दिया है। 11 अप्रैल को इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
♦इस बार फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी सचिव और प्रभारी मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी गई है।
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने भी राज्य सरकार द्वारा संचालित 33 योजनाओं को फ्लैगशिप का दर्जा दिया था।
♦महत्वपूर्ण योजनाओं को फ्लैगशिप का दर्जा लगातार मॉनिटरिंग होती है और हर महीने रिव्यू मीटिंग होती है

  1. राजस्थान राज्य कुश्ती संघ की मेजबानी में कोटा में पहली बार अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कब से होगा?
    (a) 28 अप्रैल से
    (b) 20 अप्रैल से
    (c) 30 अप्रैल से
    (d) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान राज्य कुश्ती संघ की मेजबानी में कोटा में पहली बार अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा. ♦यह प्रतियोगिता नयापुरा खेल परिसर स्थित रघुराई एंडो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित होगी. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे
♦अब तक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीमें के आने की सहमति प्राप्त हो गई है. प्रतियोगिता में 600 से अधिक पहलवानों के भाग लेने की संभावना है.

  1. हाल ही में राजस्थान के जयपुर में 11, अप्रैल को तीसरे राष्ट्रीय आरोग्य मेले का शुभारंभ किसने किया?
    (A) दीया कुमारी
    (B) भजनलाल शर्मा
    (C) प्रेमचंद बैरवा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय में 11, अप्रैल को तीसरे राष्ट्रीय आरोग्य कार्यक्रम-2025 का उद्घाटन हुआ।
♦ मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री और आयुष मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दीप प्रज्जवलन और धन्वंतरि का पूजन कर आरोग्य मेले का शुभारंभ किया।
♦14 अप्रैल तक चलने वाले चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का शुभारंभ जिसमें पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा दिया जाएगा।

  1. हाल ही में किसके द्वारा लिखित शोध-पुस्तक ‘अर्थ विचार सम्पृक्त भाषा पश्चिमी राजस्थानी’ का विमोचन किया गया?
    (a) गुलाब कोठारी
    (b) ओम बिरला
    (c) डॉ. नेमीचंद श्रीमाल
    (d) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ थार सर्वोदय संस्थान, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय और जवाहर कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विख्यात भाषा-विज्ञानी डॉ. नेमीचंद श्रीमाल की शोध-पुस्तक ‘अर्थ विचार सम्पृक्त भाषा पश्चिमी राजस्थानी’ का विमोचन समारोह हुआ.
♦इस पुस्तक में लेखक ने विदेशी, भारतीय और राजस्थानी विद्वानों के वक्तव्यों, उनकी पुस्तकों के संदर्भों, राजस्थानी दोहों, मुहावरों एवं अन्य भाषाई तत्वों को अत्यंत सरलता और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है.

  1. राजस्थान सरकार के द्वारा गठित राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
    (a) निर्मल कुमार
    (b) रामलुभाया
    (c) डॉ. ललित के. पंवार
    (d) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦राजस्थान में राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति State Administrative Unit Reorganisation Advisory Committee का गठन किया गया है
♦इसमें अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार, सेवानिवृत्त आई.ए.एस.को बनाया गया है जबकि इस समिति में इसमें दो सदस्य और एक सदस्य सचिव है
♦ राज्य में प्रशासनिक राजस्व इकाईयों के गठन एवं इनकी समीक्षा करने तथा इनकी सीमाओं/क्षेत्राधिकार में परिवर्तन सम्बन्धी अनुशंषा करने हेतु इस समिति का गठन किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *