12 July Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. राजस्थान के किस जिले में “नमो टॉय बैंक” की स्थापना की जाएगी?
    (a) जयपुर
    (b) कोटा
    (c) जोधपुर
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अनूठी पहल के तहत राजस्थान के कोटा में नमो टॉय बैंक की स्थापना की जाएगी। ♦इस पहल के तहत वंचित और जरूरतमंद बच्चों तक खिलौना पहुंचाया जाएगा। खास बात यह है कि इस पहल का संचालन स्कूली बच्चे करने वाले हैं।
♦ जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं अपने पुराने खिलौनों को सहेजकर उन्हें टॉय बैंक के माध्यम से उन बच्चों तक पहुंचाएंगे जो संसाधनों से वंचित हैं

  1. थाईलैंड के पट्टाया में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 में जयपुर के सागर वर्मा ने कौनसा पदक जीता है?
    (A) स्वर्ण पदक
    (B) रजत पदक
    (C) कांस्य पदक
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ थाईलैंड के पट्टाया में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 में जयपुर के सागर वर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है,
♦इस प्रतियोगिता में सागर ने 66 किलो वर्ग में खेलते हुए 20 से अधिक देशों के पावरलिफ्टर को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
♦ इस प्रतियोगिता में सागर ने 675 किलो वजन उठाया, इसमें उन्होंने डेडलिफ्ट में 267.5 किलो, स्क्वेट में 250 किलो और बेंच प्रेस में 157.5 किलो वजन उठाया।

  1. हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी-मुक्त गांव योजना कब शुरू की गई है?
    (A) 3 जुलाई 2025
    (B) 4 जुलाई 2025
    (C) 5 जुलाई 2025
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦राजस्थान सरकार ने 4 जुलाई 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी-मुक्त गांव योजना की शुरुआत की।
♦पहले चरण में यह योजना 5,000 गांवों में गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
♦इसका उद्देश्य गरीबी कम करना और लोगों को छोटे व्यवसायों व नौकरियों के ज़रिए बेहतर आय अर्जित करने में मदद करना है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन कर रहे परिवारों पर केंद्रित है।
♦चुने गए प्रत्येक परिवार को ₹1 लाख तक की सहायता दी जाएगी ताकि वे कोई काम या छोटा व्यापार शुरू कर सकें
♦स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ी महिलाओं को ₹15,000 प्रति परिवार की अतिरिक्त सहायता मिलेगी
♦जो परिवार अपने प्रयासों से गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से ₹21,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के ज़रिए उनके सत्यापित बैंक खातों में भेजी जाएगी।

  1. चीन में आयोजित एशिया कप वुशू प्रतियोगिता 2025 में राजस्थान की निकिता बंसल ने कौनसा पदक जीता है?
    (A) स्वर्ण पदक
    (B) रजत पदक
    (C) कांस्य पदक
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦चीन में आयोजित एशिया कप वुशू प्रतियोगिता 2025 में राजस्थान की निकिता बंसल ने कांस्य पदक जीता है
♦ एशिया कप वुशू प्रतियोगिता का आयोजन- 2 से 7 जुलाई 2025 • जिलिन, चीन में किया
✓ राजस्थान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन –
• महक शर्मा (75kg) – रजत पदक
• निकिता बंसल (65kg) – कांस्य पदक
• जाह्नवी मेहरा (56Kg) – कांस्य पदक

  1. साक्षरता से सशक्तिकरण के लिए किस जिले में ‘नरेगा आखर’ अभियान की शुरुआत हुई है?
    (a) अजमेर
    (b) जयपुर
    (c) भरतपुर
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान में जयपुर जिले में साक्षरता से सशक्तिकरण के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने किया ‘नरेगा आखर’ अभियान का आगाज हुआ है
♦गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुआ नरेगा आखर अभियान का शुभारंभ
♦इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा श्रमिकों को साक्षर बनाना है। इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देकर अभियान का आगाज किया गया
♦अभियान में बुनियादी साक्षरता, हस्ताक्षर ज्ञान, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *