- राष्ट्रीय सहकार सम्मेलन का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦राष्ट्रीय सहकार सम्मेलन का आयोजन राजस्थान के जयपुर में किया जाएगा
♦ 17 जुलाई 2025 को जयपुर में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
♦ केंद्र सरकार ने राज्यों को सहकारिता क्षेत्र में 54 कार्य सौंपे हैं।
♦ संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है।
- राजस्थान में किस जिले की दीपिका राठौड़ ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (तंजानिया) को फतेह किया?
(A) डीडवाना-कुचामण
(B) नागौर
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ डीडवाना जिले के छोटे से गांव भवादीया की मूल निवासी सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी तंजानिया की माउंट किलिमंजारो को सफलतापूर्वक फतह कर दिखाया है।
♦ वह अब तक 4 पहाड़ फतह कर चुकी हैं। दीपिका इससे पहले दो बार माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुकी है।
♦इस से पहले दीपिका 2 बार माउंट एवरेस्ट, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस और दक्षिणी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांगुआ को फतेह कर चुकी हैं।
- हाल ही में बुल्गारिया में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप 2025 में जोधपुर की रुद्रानी पटेल ने अंडर-11 बालिका वर्ग में कौनसा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦बुल्गारिया के बर्गास शहर में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप 2025 में जोधपुर की रुद्रानी पटेल ने अंडर-11 बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
♦14 साल बाद भारत को इस वर्ग में गोल्ड मेडल मिला।
♦दिलीप पटेल ने अंडर-11 बालक वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया।
♦अनन्या वैष्णव ने बालिका वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
Important Facts:-
♦राष्ट्रीय पैलिएटिव केयर कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण और अभिनव पहल की शुरुआत पाली में की गई है।
♦पूरे राजस्थान में पहली बार,गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए होम बेस्ड केयर (घर पर ही देखभाल) का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज पाली परिसर से किया गया है।
♦इस कार्यक्रम की शुरुआत कर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर एक विशेष वाहन को रवाना किया ।
♦इस वाहन से प्रशिक्षित चिकित्साकर्मियों की टीम ऐसे मरीजों के घर जाकर उन्हें आवश्यक देखभाल और सहायता प्रदान करेगी
- राजस्थान के किस शिक्षण संस्थान को उत्तर भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब बनाया जाएगा?
(a) SMS, जयपुर
(b) IIT जोधपुर
(c) AIMS, जोधपुर
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ उत्तर भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब – IIT जोधपुर
♦पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर करीब 205 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।
♦देश का चौथा हाइड्रोजन कलस्टर। (भुवनेश्वर,पुणे और केरल)
♦यह सालाना 350 टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन अपशिष्ट जल से करेगा और जैवमास से सालाना 15 टन हाइड्रोजन तैयार होगी।