13 October Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


🏆 Rajasthan Current Affairs Quiz – 13 October 2025| राजस्थान करेंट अफेयर्स क्विज़

🎯 राजस्थान से संबंधित ताज़ा घटनाओं और उपलब्धियों पर आधारित यह क्विज़ आपके प्रतियोगी परीक्षा, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी है।
👇 सही उत्तर चुनें और देखें आप कितना जानते हैं राजस्थान के बारे में!


Q.1 राजस्थान ने पेलिएटिव केयर सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कौनसा स्थान हासिल किया है?

(A) द्वितीय स्थान
(B) ✅ तृतीय स्थान
(C) प्रथम स्थान
(D) चतुर्थ स्थान

📘 Important Fact:

  • राजस्थान ने पेलिएटिव केयर सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • यह सम्मान 11 अक्टूबर 2025 को भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में दिया गया।
  • राज्य की ओर से डॉ. निर्मला शर्मा, राज्य नोडल अधिकारी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
  • होम-बेस्ड पेलिएटिव केयर के तहत राजस्थान के दुर्गम व रेगिस्तानी क्षेत्रों में सेवाएं दी जा रही हैं।

Q.2 जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (JECC) में नवीन आपराधिक कानूनों पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन कौन करेंगे?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) ✅ अमित शाह
(C) जेपी नड्डा
(D) इनमें से कोई नहीं

📘 Important Fact:

  • केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को सीतापुरा, जयपुर स्थित JECC में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
  • यह आयोजन नए लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया जा रहा है।
  • छह दिवसीय इस प्रदर्शनी की थीम है — “नव विधान: न्याय की नई पहचान”
  • प्रदर्शनी में डिजिटल और इंटरएक्टिव प्रस्तुति के माध्यम से नए कानूनों की संरचना दिखाई जाएगी।

Q.3 सौर ऊर्जा एवं ग्रामीण रोजगार सृजन में योगदान के लिए ‘एकात्म चेतना सम्मान 2025’ से किसे सम्मानित किया गया?

(A) राजेश कुमार
(B) ✅ मेघराज सिंह रॉयल
(C) अजय कुमार रस्तोगी
(D) इनमें से कोई नहीं

📘 Important Fact:

  • यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन के दो दिवसीय सम्मेलन “सर्वे भवन्तु सुखिनः” का समापन 12 अक्टूबर को बीकानेर में हुआ।
  • इस अवसर पर मेघराज सिंह रॉयल को ‘एकात्म चेतना सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया।
  • सम्मान उन्हें सौर ऊर्जा, ग्रामीण रोजगार सृजन और सामाजिक पुनर्निर्माण में अभिनव योगदान के लिए दिया गया।
  • यह सम्मान यूनाइटेड कांशियसनेस संस्था द्वारा प्रदान किया गया।

Q.4 राजस्थान में 14 से 17 अक्टूबर तक 30वीं सब जूनियर नेशनल टेनिस बाॅल क्रिकेट चैंपियनशिप कहां आयोजित होगी?

(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) ✅ दौसा
(D) उदयपुर

📘 Important Fact:

  • राजस्थान टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता दौसा में आयोजित होगी।
  • तिथियाँ: 14 से 17 अक्टूबर 2025
  • इसमें 30 राज्यों की टीमें भाग लेंगी — 400 छात्राएं और 600 छात्र।
  • उद्घाटन करेंगे राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग एवं खेल मंत्री।
  • यह खेल 50 देशों में खेला जाता है और मार्च 2026 में जम्मू में एशिया कप आयोजित होगा।

Q.5 राजस्थान विद्यापीठ में 2 दिवसीय 47वें अखिल भारतीय लेखांकन सम्मेलन का आगाज कब हुआ?

(A) 08 अक्टूबर
(B) 05 अक्टूबर
(C) ✅ 12 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नहीं

📘 Important Fact:

  • राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर में 12 अक्टूबर 2025 को 47वां अखिल भारतीय लेखांकन सम्मेलन प्रारंभ हुआ।
  • आयोजन भारतीय लेखांकन परिषद, उदयपुर शाखा एवं राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
  • शुभारंभ हरिभाऊ किसनराव बागडे द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन में 18 राज्यों के 900 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • विषय: अंतरराष्ट्रीय लेखांकन, वित्तीय प्रबंधन और नवाचार पर विमर्श

📍 #RajasthanCurrentAffairs #October2025 #RajasthanQuiz #RajasthanGK #CurrentAffairs2025 #RajasthanNews #RajasthanUpdates #PalliativeCare #JECCJaipur #AmitShah #EkatmaChetnaSamman #MegrajSinghRoyal #DausaSports #TennisBallCricket #RajasthanUniversity #UdaipurConference #RajasthanGKQuiz #RajasthanExamPrep #DigitalLybrary


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *