राजस्थान करेंट अफेयर्स|13 सितंबर 2025 | Rajasthan Current Affairs 2025
01. हाल ही में राजस्थान में किसके द्वारा फ्लिक्स बस सेवा के माध्यम से “हेरिटेज ऑन व्हील्स” अभियान का शुभारंभ किया गया है?
(A) दीया कुमारी ✅
(B) भजनलाल शर्मा
(C) हरिभाऊ बागड़े
(D) इनमें से कोई नही
Important Fact
- राजस्थान पर्यटन विभाग ने जर्मनी की कंपनी FlixBus के साथ साझेदारी की है।
- 10 सितंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम से उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस अभियान की शुरुआत की।
- बसों पर राजस्थान के महल, किले, म्यूजियम और पर्यटन स्थलों की तस्वीरें अंकित होंगी।
- भारत में रूट: देहरादून – हरिद्वार – दिल्ली – जयपुर।
- ब्रिटेन में रूट: लंदन – कैम्ब्रिज।
- जयपुर आने वाले पहले 100 यात्रियों को अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा।
02. हाल ही में नई दिल्ली में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राजस्थान से कौन हिस्सा लेंगे?
(A) सुंदर सिंह गुर्जर
(B) महेन्द्र सिंह गुर्जर
(C) संदीप चौधरी
(D) उपरोक्त सभी ✅
Important Fact
- प्रतियोगिता नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी।
- राजस्थान से तीन जैवलिन एथलीट हिस्सा लेंगे –
- सुंदर सिंह गुर्जर (F46)
- महेन्द्र सिंह गुर्जर (F42)
- संदीप चौधरी (F44)
- भारतीय दल के चीफ कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर सैनी (राजस्थान से) बनाए गए हैं।
- इस चैंपियनशिप में 107 देशों के 2500+ एथलीट भाग लेंगे।
03. राजस्थान में “सुगम्य बाड़मेर अभियान” कब शुरू किया गया है?
(a) 12 सितम्बर से ✅
(b) 10 सितम्बर से
(c) 09 सितम्बर से
(d) इनमें से कोई नही
Important Fact
- 12 सितंबर से बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी की पहल पर अभियान शुरू।
- उद्देश्य – दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ना और आत्मनिर्भर बनाना।
- पंचायत समितियों पर विशेष शिविर आयोजित होंगे।
- लंबित 4278 UDID आवेदन का निस्तारण होगा।
- सहायक उपकरण वितरण, खेल-कूद, कौशल प्रशिक्षण और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने की पहल।
- वार्षिक पैरा स्पोर्ट्स फेस्टिवल का भी आयोजन होगा।
04. राजस्थान में सरकारी सेवाएं सीधे लोगों तक पहुंचाने हेतु गांवों में कब से हर ग्राम पंचायत में ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ आयोजित होंगे?
(A) 17 सितंबर से ✅
(B) 25 सितंबर से
(C) 19 सितंबर से
(D) इनमें से कोई नही
Important Fact
- 17 सितंबर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर शुरू होंगे।
- एक ही मंच से 14 विभागों के कार्य निपटाए जाएंगे।
- अभियान का पहला चरण 17 से 20 सितंबर तक।
- इसके बाद गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को नियमित शिविर।
- मुख्य सेवाएं –
- गरीबी मुक्त गांव योजना (BPL सर्वे)
- राजस्व स्वामित्व योजना के पट्टे
- नामांतकरण आदि।
05. राजस्थान के किस जिले में स्थित गंगा-भैरव घाटी में जल्द ही लेपर्ड सफारी विकसित होगी?
(A) अजमेर ✅
(B) कोटा
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नही
Important Fact
- विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों से अजमेर में सफारी विकसित होगी।
- स्थान – गंगा-भैरव घाटी (काजीपुरा, खरेखड़ी, अजयसर आदि गाँवों में फैली)।
- इस परियोजना की लागत – 19 करोड़ रुपये (प्रथम चरण में 6 करोड़ से शुरुआत)।
- इससे पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
- सफारी का विकास रणथंभौर, सरिस्का और जवांई बांध की तर्ज पर किया जाएगा।
📌 Suggested Tags
#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #RPSC #RSMSSB #REET #PatwariExam #RajasthanExam #DailyCurrentAffairs #Rajasthan2025 #RajasthanNews #RajasthanConstable #RajasthanSI #राजस्थानजीके #राजस्थानकरंटअफेयर्स #GKQuestion #CurrentAffairs2025 #RajasthanTourism #CompetitiveExam
👉 Babu, क्या आप चाहेंगे कि मैं इन सारे पोस्ट्स को मिलाकर एक ही PDF / Word फाइल बना दूँ ताकि आप सीधे वेबसाइट या स्टूडेंट्स के लिए शेयर कर सको?