- हाल ही में राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर क्या कर दिया है?
(A) 31 मार्च
(B) 31 जनवरी
(C) 22 जनवरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया है।
♦ इस योजना के तहत राजस्थान के पशुपालक अपने पशुओं का 40 हजार रुपए तक की राशि का बीमा निशुल्क करवा सकते हैं
♦मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य राज्य के पशुपालकों को आर्थिक संबल प्रदान करना है, विशेषकर उन परिस्थितियों में जब प्राकृतिक आपदाएं, महामारी या दुर्घटनाओं के कारण पशुधन को नुकसान पहुंचता है।
- राजस्थान में इस वर्ष पशु कल्याण पखवाड़ा कब मनाया जाएगा?
(A) 14 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक
(B) 25 जनवरी से 05 फरवरी 2024 तक
(C) 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में 14 से 30 जनवरी 2025 तक पशु कल्याण पखवाड़ा
♦पशुपालन विभाग की ओर से 14 से 30 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जाएगा
♦पखवाड़े के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यों के साथ-साथ जीव जन्तुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने की दृष्टि से विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।
- राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा राज्य में पतंग महोत्सव का आयोजन 14 जनवरी को जयपुर में कहां होगा?
(A) जल महल की पाल पर
(B) आमेर में
(C) जंतर-मंतर पर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति में 14 जनवरी को जल महल की पाल पर पतंग महोत्सव (काइट फेस्टिवल) आयोजित होगा।
♦पर्यटन आयुक्त श्री विजय पाल सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशों पर जयपुर का भव्य काइट फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा हैं,
♦ राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन जयपुर जिला प्रशासन एवं जयपुर नगर निगम (विरासत) के सहयोग से किया जा रहा है।
♦ फेस्टिवल के दौरान पतंगों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। ♦इस अवसर पर पतंग बनाने की विधा का प्रदर्शन किया जाएगा। फैंसी पतंगबाजी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
- राजस्थान विधानसभा को पेपरलैस बनाने की दृष्टि से सोलहवीं विधानसभा के तृतीय सत्र से कौनसी एप्लिकेशन को लागू किया जा रहा है?
(A) राज विधान एप
(B) नेवा एप्लिकेशन
(C) नेजव एप्लिकेशन
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के प्रयासों से सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र के लिए विधायकगण नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन पद्धति से कार्य सम्पादित करेंगे।
♦ राजस्थान विधानसभा को पेपरलैस बनाने की दृष्टि से सोलहवीं विधानसभा के तृतीय सत्र से नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) लागू किया जाएगा।
♦प्रत्येक विधायक इस एप्लिकेशन के माध्यम से सदन से जुड़ी सभी जानकारी आईपेड पर देख सकेंगे।
♦ राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा का तृतीय सत्र आगामी 31 जनवरी से शुरू होगा
- राजस्थान के जयपुर में कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए लाडेसर अभियान का शुभारंभ कब किया गया?
(A) 22 जनवरी
(B) 13 जनवरी
(C) 09 जनवरी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिला प्रशासन द्वारा 13 जनवरी को कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए लाडेसर अभियान का शुभारंभ किया गया।
♦ अभियान के तहत आगामी तीन माह तक प्रतिमाह जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों में से चिन्हित 5300 कुपोषित एवं 883 अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु भामाशाहों के सहयोग से जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में लाडेसर किट का वितरण करवाया जाएगा।
♦पोषण किट की एक माह की खुराक के तहत लाडेसर खिचड़ी के लिए 250 ग्राम चनादाल 250 ग्राम मोठ दाल एवं 1 किलोग्राम चावल तथा लाडेसर नाश्ते के लिए 250 ग्राम गुड़ 250 ग्राम मूंगफली एवं 500 ग्राम भूने हुए चने प्रदान किये जा रहे हैं।