14 April Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RAS

  1. रेलवे की तर्ज पर राजस्थान रोड़वेज द्वारा बसों की लाईव लोकेशन ट्रेकिंग के लिए कौन-सा एप लॉन्च किया जाएगा?
    (a) राज बस ऐप
    (b) RSRTC एप
    (c) MYBus App
    (d) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान में ट्रेन की तर्ज पर राजस्थान रोड़वेज द्वारा बसों की लाईव लोकेशन ट्रेकिंग के लिए RSRTC एप लॉन्च किया जाएगा
♦आरएसआरटीसी ऐप पर 2500 बसों को जोड़कर लॉन्च किया जाएगा। यात्रियों को बस टिकट पर ट्रेन की भांति पीएनआर नंबर दर्ज मिलेगा। जिसे ऐप पर डालने से बस का लाइव स्टेट्स मिलने लगेगा।
♦बस कहां और किस मार्ग से आ रही है, आगे का मार्ग क्या रहेगा, यह बस पता चल जाएगा।

  1. राजस्थान में पहली बार इस वर्ष कितने पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा?
    (A) 14
    (B) 24
    (C) 40
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं एवं विशेष योगदान के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।
♦ गृह विभाग की ओर से इस संबंध में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर यह पदक दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
♦वर्ष 2025 से राजस्थान में प्रथम बार मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिए जाने की शुरूआत हो रही है।इस वर्ष 40 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा

  1. हाल ही में राजस्थान में कहां पर 11-13 अप्रैल तक इंटरनेशनल टाइगर वीक आयोजन किया गया है?
    (A) रामगढ़
    (B) कुंभलगढ़
    (C) रणथंभौर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦राजस्थान के सवाईमाधोपुर में रणथंभौर में 11-13 अप्रैल तक इंटरनेशनल टाइगर वीक का आयोजन किया गया
♦इस टाइगर वीक वन्यजीव संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सात श्रेणियों में सम्मानित किया
♦वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष एम.के. रणजीत सिंह झाला को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और राजसमंद के दिवंगत रेंजर किशोर कुमार समेत तीन लोगों को ‘टाइगर वारियर्स अवॉर्ड’ से नवाजा गया।
♦जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को ‘सबसे बड़ी बाघ आबादी वाला बाघ अभ्यारणय’ का खिताब दिया गया और मध्यप्रदेश को ‘सबसे बड़ी बाघ आबादी वाला भारतीय राज्य’ के रूप में मान्यता दी गई।

  1. राजस्थान में इस वर्ष वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत कितने लोगों को धार्मिक यात्राएं करवाई जाएंगी
    (a) 20 हजार
    (b) 30 हजार
    (c) 50 हजार
    (d) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान में हर साल बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत धार्मिक यात्राएं करवाई जाती हैं
♦इसी तरह इस साल राजस्थान में 30 हजार की जगह 50 हजार लोगों को धार्मिक यात्राएं करवाई जाएंगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 2013 में इस योजना की शुरुआत की थी।
♦आरामदायक यात्रा के लिए देवस्थान विभाग वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य स्लीपर की जगह एसी ट्रेन में यात्रा करवाएगा
♦भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों के अलावा हवाई मार्ग से काठमांडू की तीर्थ यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या विभाग ने 6 हजार रखी है।

  1. राजस्थान में मुख्यमंत्री सुपोषण न्यूट्री-किट योजना के अंतर्गत कितनी महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा ?
    (A) 1.45 लाख
    (B) 2.35 लाख
    (C) 3.55 लाख
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार ने गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर को बढ़ाने और स्वस्थ मातृत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री सुपोषण न्यूट्री-किट योजना’ की शुरुआत की है।
♦इस योजना के तहत, गर्भावस्था के अंतिम पाँच महीनों में महिलाओं को न्यूट्री-किट प्रदान की जाएंगी, जिससे लगभग 2.35 लाख महिलाएँ लाभान्वित होंगी। इसके लिए सरकार ने 25 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। 
♦न्यूट्री-किट में विभिन्न पोषक तत्व शामिल किए गए हैं। इनमें प्रोटीन, विटामिन, आयरन और कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ शामिल हैं,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *