राजस्थान करेंट अफेयर्स (नवंबर 2025 – 5 महत्वपूर्ण प्रश्न
🟣 Q1. हाल ही में राजस्थान ने व्यवसाय प्रवेश, श्रम नियमन सुविधाएं, पर्यावरण पंजीकरण और सेवा क्षेत्र में देशभर में कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ सही उत्तर: (A) प्रथम
📘 मुख्य तथ्य:
- राजस्थान ने व्यवसाय प्रवेश, श्रम नियमन, पर्यावरण पंजीकरण, और सेवा क्षेत्र में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- यह रैंकिंग बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान (BRAP) – 2024 के तहत जारी हुई।
- भारत सरकार का DPIIT (उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग) यह रिपोर्ट जारी करता है।
#RajasthanRank1 #BRAP2024 #EaseOfDoingBusiness #DPIIT
🟣 Q2. राजस्थान में बच्चों की निमोनिया स्क्रीनिंग हेतु ‘सांस’ अभियान कब से कब तक चलाया जा रहा है?
(A) 03 नवंबर से 02 फरवरी 2026 तक
(B) 12 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक
(C) 21 नवंबर से 06 फरवरी 2026 तक
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ सही उत्तर: (B) 12 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक
📘 मुख्य तथ्य:
- ‘सांस’ अभियान 5 वर्ष तक के बच्चों की निमोनिया स्क्रीनिंग हेतु चलाया जा रहा है।
- अवधि: 12 नवंबर 2025 → 28 फरवरी 2026
- थीम: “निमोनिया नहीं तो बचपन सही”
- उद्देश्य:
- निमोनिया की रोकथाम, पहचान, और त्वरित उपचार सुनिश्चित करना।
#SAANSAbhiyan #ChildHealth #PneumoniaPrevention #RajasthanHealth
- निमोनिया की रोकथाम, पहचान, और त्वरित उपचार सुनिश्चित करना।
🟣 Q3. हाल ही में 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2024 में राजस्थान से जल क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति का प्रथम पुरस्कार किसे मिला है?
(A) बजरंग लाल जैथू
(B) अनिल साहू
(C) विजय कुमार मल्होत्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ सही उत्तर: (A) बजरंग लाल जैथू
📘 मुख्य तथ्य:
- बजरंग लाल जैथू (सीकर) को जल क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति (पश्चिम क्षेत्र) का प्रथम पुरस्कार मिला।
- 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 – जल शक्ति मंत्रालय द्वारा।
- अन्य राजस्थान विजेता:
- खरलां जल उपभोक्ता संगम, श्रीगंगानगर → सर्वोत्तम जल उपयोगकर्ता संघ (तृतीय)
- BITS पिलानी → श्रेष्ठ संस्थान (इनसाइड कैंपस) – द्वितीय संयुक्त
- अंबुजा फाउंडेशन, जयपुर → श्रेष्ठ नागरिक समाज श्रेणी – द्वितीय
#NationalWaterAwards #BajrangLalJaithu #WaterConservation #RajasthanProud
🟣 Q4. भारत रिन्यूएबल एक्सपो 2026 का आयोजन जयपुर में कब किया जाएगा?
(A) 01–06 जनवरी 2026
(B) 16–18 जनवरी 2026
(C) 10–15 जनवरी 2026
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ सही उत्तर: (B) 16–18 जनवरी 2026
📘 मुख्य तथ्य:
- आयोजन स्थल: जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर (JECC)
- अवधि: 16–18 जनवरी 2026
- यह भारत का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा एक्सपो होगा।
- प्रमुख सेक्टर: सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, क्लीन एनर्जी इनोवेशन
- इसमें नीति निर्माता, निवेशक, उद्योग और नवप्रवर्तक शामिल होंगे।
#IndiaRenewableExpo2026 #JECCJaipur #CleanEnergyIndia #SolarWindEV
🟣 Q5. हाल ही में द एम्प्लायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (EAR) ने वाटर हार्वेस्टिंग के लिए किस राज्य की कंपनी ‘स्पेस एलिमेंट’ से समझौता किया है?
(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ सही उत्तर: (A) गुजरात
📘 मुख्य तथ्य:
- EAR ने गुजरात की कंपनी स्पेस एलिमेंट से MOU साइन किया।
- इस कंपनी के प्लांट प्लास्टिक फाइबर से बनते हैं, जो सीमेंट/कंक्रीट से ज्यादा टिकाऊ और प्रभावी माने जाते हैं।
- उद्देश्य:
- राजस्थान के उद्योगों, संस्थाओं और बिल्डिंग्स में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्रभावी बनाना।
- वर्षा जल संरक्षण → ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ाना।
- फाउंडर: तेजस जोशी, रीजनल पार्टनर: नरेश जोशी।
#WaterHarvesting #SpaceElementGujarat #EARajasthan #GroundWaterRecharge #RainwaterConservation
