15 April Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RAS

  1. राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही फार्म पॉण्ड योजना में अधिकतम कितने रुपए सब्सिडी दी जा रही है?
    (a) 50,000
    (b) 1,35,000
    (c) 1,00,000
    (d) इनमें से कोई

Important Facts:-
♦ भूजल स्तर में लगातार गिरावट और सिंचाईकी समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही फार्म पॉण्ड योजना वरदान साबित हो रही है.
♦वर्षा जल के संरक्षण और सिंचाई के लिए उपयोगी इस योजना के तहत किसानों को खेत में तलाई (फार्म पॉण्ड) निर्माण पर अधिकतम 135000 अनुदान दिया जा रहा है
♦पात्र किसान 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं.

  1. हाल ही में 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का 134वां जयंती समारोह राजस्थान में कहां आयोजित किया गया?
    (A) उदयपुर
    (B) जयपुर
    (C) कोटा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 14 अप्रैल (सोमवार) को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का 134वां जयंती समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर (आरआईसी) में आयोजित किया गया
♦ भारत एवं राजस्थान पहचान भ्रमण कार्यक्रम के तहत बीजेपी के संकल्प पत्र की अनुपालना में अम्बेडकर के पंचतीर्थ योजना के स्थानों के लिए बस को हरी झण्डी भी दिखाई गई

  1. हाल ही में राजस्थान के किस शिक्षण संस्थान को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है
    (A) IIT जोधपुर
    (B) IIT कोटा
    (C) वीएमओयू कोटा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्र में स्थित IIT जोधपुर न केवल शिक्षा के क्षेत्र में आगे है, बल्कि अब यह देश के सबसे हरित और पर्यावरण-संवेदनशील संस्थानों में भी गिना जाने लगा है।
♦ संस्थान ने अपने 800 एकड़ में फैले परिसर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है, जिसमें अब 5000 से अधिक छात्र, फैकल्टी और स्टाफ केवल साइकिल का उपयोग कर रहे हैं।
♦साइकिल के प्रयोग से न केवल ये जीव सुरक्षित हैं, बल्कि कैंपस में एक शांत, प्रदूषण-मुक्त वातावरण भी बना है।

  1. इस बार 15 से 17 अप्रैल तक कौनसा राजस्थान पुलिस का कौनसा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है?
    (a) 72वां
    (b) 76वां
    (c) 71वां
    (d) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ इस वर्ष प्रदेश में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह 16 अप्रैल को राज्य स्तर, रेंज, जिला, यूनिट, प्रशिक्षण संस्थान स्तर पर हर वर्ष की भाँति धूमधाम से मनाया जाएगा।
♦इस बार 15 से 17 अप्रैल तक 76वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राजस्थान पुलिस स्थापना 16 अप्रैल 1949
♦राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी में किया जा रहा है।

  1. राजस्थान में कितने प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले गांवों में बाबा साहब अंबेडकर संबल योजना शुरू होगी?
    (A) 50 प्रतिशत
    (B) 20 प्रतिशत
    (C) 40 प्रतिशत
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार ने 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का 134वां जयंती समारोह में बाबा साहब अंबेडकर संबल योजना की शुरुआत की है
♦ जिन गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी है, वहां बाबा साहब अंबेडकर संबल योजना शुरू की जा रही है
♦योजना के माध्यम से इन गांवों में आधारभूत संरचना और विकास के कार्य सुनिश्चित हो सकेंगे.
♦उनके मुताबिक इसके लिए 250 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *