15 May Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RAS

01.भारत के किस राज्य में कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी करने तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) मध्यप्रदेश
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार ने कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी करने तक प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय किया है।
♦ ग्रामीण एवं शहरी अंचल की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की ऐसी छात्राएं जो कृषि विषय में ही उच्च अध्ययन करना चाहती हैं उन्हें यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
♦कृषि विषय लेकर सीनियर सैकेण्डरी में अध्ययनरत छात्राओं को 15 हजार रूपये प्रतिवर्ष 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा के लिए।
♦कृषि विषय में पी.एच.डी. में अध्ययनरत छात्राओं को 40 हजार रूपये प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष के लिए।

  1. राजस्थान में जयपुर के युवा खिलाड़ी ओजस्व गजराज ने भारत के पारंपरिक मार्शल आर्ट ‘कलारीपेयट्टू’ के चुवाडुगल वर्ग में कौनसा पदक जीता है?
    (A) रजत पदक
    (B) कांस्य पदक
    (C) स्वर्ण पदक
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान की राजधानी जयपुर के युवा खिलाड़ी ओजस्व गजराज ने खेल जगत में एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
♦यह प्रतियोगिता बिहार के गया जिले में आयोजित की गई थी, जहां ओजस्व ने दक्षिण भारत के पारंपरिक मार्शल आर्ट ‘कलारीपेयट्टू’ के चुवाडुगल वर्ग में यह शानदार उपलब्धि हासिल की।
♦क्योंकि कलारीपेयट्टू पारंपरिक रूप से केरल और दक्षिण भारत का युद्ध कौशल है, जिसमें उत्तर भारत के खिलाड़ियों की भागीदारी अपेक्षाकृत कम देखने को मिलती है।

  1. भारत का कौनसा राज्य भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की वीरता को पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
    (a) उत्तरप्रदेश
    (b) महाराष्ट्र
    (c) राजस्थान
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया।
♦अब, राजस्थान सरकार ने इस साहसिक कार्य को स्कूल और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है।
♦राजस्थान ऑपरेशन सिंदूर की वीरता को पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने वाला पहला राज्य बन जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत, इस सत्र से पाठ्यक्रम में बदलाव की योजना बनाई जा रही है।

  1. पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किस जिले में भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन किया जाएगा?
    (A) जोधपुर
    (B) बीकानेर
    (C) जयपुर
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 मई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे,
♦भैरों सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर में भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन किया जाएगा।
♦भैरों सिंह शेखावत 19 अगस्त, 2002 से 21 जुलाई, 2007 तक भारत के 11वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्यरत रहे।

  1. सहकार से समृद्धि योजना के तहत अन्न भंडारण योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए किस राज्य सरकार ने नई समन्वय एवं पर्यवेक्षण कमेटी का गठन किया है?
    (A) उत्तरप्रदेश
    (B) राजस्थान
    (C) बिहार
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ सहकार से समृद्धि योजना के तहत अन्न भंडारण योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए राज्य सरकार ने नई समन्वय एवं पर्यवेक्षण कमेटी का गठन किया है।
♦ सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार योजना के तहत प्रदेश में निर्माणाधीन गोदामों की प्रभावी मॉनिटरिंग और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कमेटी बनाई गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *