15 November Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI

राजस्थान करेंट अफेयर्स -15 नवंबर 2025 5 प्रश्न


🟣 Q1. राजस्थान में केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत ‘टांका’ के निर्माण को मंज़ूरी दी है?

(A) मनरेगा योजना
(B) स्वच्छ भारत मिशन
(C) जल जीवन मिशन
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (A) मनरेगा योजना

📘 मुख्य तथ्य:

  • केंद्र सरकार ने मनरेगा (MGNREGA) के तहत राजस्थान में टांका निर्माण को मंज़ूरी दी।
  • टांका = राजस्थान के शुष्क क्षेत्रों की पारंपरिक जल संरक्षण प्रणाली।
  • यह निर्णय CM भजनलाल शर्मा की पहल पर लिया गया।
  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्ताव को मंज़ूर किया।
  • मनरेगा में पहले से ही खेत तालाब बनाने की अनुमति है; अब उसी श्रेणी में टांका भी शामिल।
    #MGNREGA #Tanka #WaterConservation #Rajasthan

🟣 Q2. राजस्थान में आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल–2025 का आगाज़ कब हुआ?

(A) 12 नवंबर
(B) 13 नवंबर
(C) 10 नवंबर
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (B) 13 नवंबर

📘 मुख्य तथ्य:

  • 13 नवंबर को 3-दिवसीय आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल–2025 का शुभारंभ हुआ।
  • थीम: “खेल-खेल में सीखो”
  • 63,000 आंगनबाड़ी केंद्र → 12 लाख पंजीकृत बच्चे।
  • 3–4 वर्ष और 4–6 वर्ष के बच्चों के दो समूह।
  • स्थानीय और पारंपरिक खेल भी शामिल।
    #AnganwadiOlympics #ChildDevelopment #RajasthanICDS

🟣 Q3. राजस्थान की बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव में किसने जीत हासिल की?

(A) मोरपाल सुमन
(B) प्रमोद जैन भाया
(C) नरेश मीणा
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (B) प्रमोद जैन भाया

📘 मुख्य तथ्य:

  • कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने 15,612 वोटों से जीत दर्ज की।
  • वोट:
    • कांग्रेस – 69,571
    • BJP – मोरपाल सुमन – 53,959
    • निर्दलीय – नरेश मीणा – 53,800
  • उपचुनाव BJP विधायक कंवर लाल मीणा की अयोग्यता के कारण हुआ।
    #AntaByElection #PramodJainBhaya #RajasthanPolitics

🟣 Q4. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के शुभंकर ‘खम्मा-घणी’ को किसने लॉन्च किया?

(A) दीया कुमारी
(B) भजनलाल शर्मा
(C) राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (C) राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़

📘 मुख्य तथ्य:

  • खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने आमेर के जलेब चौक में लॉन्च किया।
  • शुभंकर: “खम्मा” और “घणी”
    • प्रेरणा: राजस्थान का राजकीय पशु ऊँट + “खम्मा घणी” अभिवादन।
  • एंथम: “पधारो म्हारे राजस्थान, जीत लो सारा हिन्दुस्तान” (स्वरूप खान)
  • आयोजन: 24 नवंबर – 5 दिसंबर, कुल 12 दिन।
  • 24 खेल, 7000+ खिलाड़ी।
    #KheloIndia2025 #MascotLaunch #KhammaGhani #RajasthanSports

🟣 Q5. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) 2026 का 12वां संस्करण कहाँ आयोजित होगा?

(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (A) जोधपुर

📘 मुख्य तथ्य:

  • RIFF का 12वां संस्करण
    • 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026
    • स्थान: मिराज सिनेमा, ब्लूसिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड, जोधपुर
  • 25 आधिकारिक रूप से चयनित फिल्में:
    • 9 फीचर + 16 नॉन-फीचर
  • आयोजन संस्था: FFSI नॉर्थ रीजन (मान्यता प्राप्त)
    #RIFF2026 #Jodhpur #FilmFestival #RajasthanCinema

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *