16 May Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. राजस्थान में किस जिले के भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए कृषि यंत्रों और उपकरणों की खरीद पर 5000 रुपये के अनुदान की राहत योजना शुरू की गई है?
    (A) अलवर
    (B) बीकानेर
    (C) जैसलमेर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार ने अलवर जिले के भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए एक बड़ी राहत योजना शुरू की है। इस योजना के तहत योग्य श्रमिकों को कृषि यंत्रों और उपकरणों की खरीद पर 5000 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
♦यह कदम उन मजदूरों के लिए आर्थिक सहयोग साबित होगा, जिनके पास खुद की खेती योग्य जमीन नहीं है लेकिन वे कृषि कार्यों में लगे रहते हैं। इस अनुदान का बड़े स्तर पर किस फायदा उठा सकते हैं।
♦अलवर कृषि विभाग के अनुसार, जिले में कुल 2625 लाभार्थियों को इस योजना से जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1.31 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

  1. हाल ही में राजस्थान की मंजू चौधरी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में नेशनल स्तर पर साइक्लिंग में कौनसा मेडल जीता है?
    (A) सिल्वर मेडल
    (B) ब्रांज मेडल
    (C) गोल्ड मेडल
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान के बायतु की मंजू चौधरी ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में नेशनल स्तर पर साइक्लिंग में गोल्ड मेडल जीता.
♦पटना (बिहार) में 7वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित हुआ था.
♦इसमें मंजू चौधरी ने साइकलिंग में 20 किलोमीटर ट्रायल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने नाम किया है.
♦मंजू इससे पहले कई बार नेशनल स्तर पर प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी है.

  1. राजस्थान से किसने आईजीयू ईस्टर्न इंडिया लेडीज एंड जूनियर गर्ल्स गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
    (a) ओजस्विनी सारस्वत
    (b) कविता शर्मा
    (c) शालिनी कौशिक
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ जयपुर की युवा गोल्फर ओजस्विनी सारस्वत ने कोलकाता के प्रतिष्ठित टॉलीगंज गोल्फ क्लब में आयोजित आइजीयू ईस्टर्न इंडिया लेडीज एंड जूनियर गर्ल्स गोल्फ चैंपियनशिप में अपना 7वां राष्ट्रीय खिताब जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है।
♦ओजस्विनी इससे पूर्व छह राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी हैं। ♦इनमें उत्तरी भारत महिला चैम्पियनशिप (2022), अखिल भारतीय जूनियर गर्ल्स चैम्पियनशिप (2023) और पश्चिमी भारत एमेच्योर चैम्पियनशिप (2024) में जीत शामिल है।

  1. हाल ही में राजस्थान युवा बोर्ड किसके सहयोग से स्टेट लेवल ऑनलाइन ट्रेनिंग ऑन मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित कर रहा है?
    (A) यूनिसेफ
    (B) विश्व बैंक
    (C) संयुक्त राष्ट्र संघ
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से स्टेट लेवल ऑनलाइन ट्रेनिंग ऑन मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
♦यह कार्यक्रम तीन चरण में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह मई के प्रत्येक शनिवार 17, 24 व 31 मई को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा
♦ इसमें काउंसलर्स व एक्सपर्ट्स के माध्यम से लगभग दस हजार बच्चों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। साथ ही इस दौरान उन्हें मानसिक तनाव को दूर करने सहित विभिन्न विषयों पर उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

  1. हाल ही में दुबई में आयोजित छठी फ़ाज़ा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में राजस्थान के कृष्णा नागर ने कौनसा पदक जीता है?
    (A) रजत पदक
    (B) स्वर्ण पदक
    (C) कांस्य पदक
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦राजस्थान के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और टोक्यो पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा नागर ने दुबई में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
♦उन्होंने यह सफलता छठी फ़ाजा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 हासिल की।
♦टोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर का संबंध जयपुर से है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *