Rajasthan Current Affairs 2025 – 16 November 2025
01. गाजियाबाद में सम्पन्न हुई 44वीं जूनियर नेशनल शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप में राजस्थान की गर्ल्स टीम ने कौन-सा पदक जीता?
(A) गोल्ड
(B) सिल्वर
(C) ब्रॉन्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ सही उत्तर: (C) ब्रॉन्ज
📘 मुख्य तथ्य:
- 44वीं जूनियर नेशनल शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप, गाजियाबाद में आयोजित।
- राजस्थान गर्ल्स टीम ने दिल्ली को 21-12, 21-18 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- पिछले वर्ष सिल्वर मेडल मिला था।
- राजस्थान बॉयज़ टीम — चौथा स्थान।
- प्रतियोगिता: 7–9 नवम्बर 2025।
#ShootingBall #RajasthanSports #JuniorNationals
02. राजस्थान का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सुधांश पंत
(B) वी. श्रीनिवास
(C) राजीव कुमार
(D) अमिताभ कांत
✅ सही उत्तर: (B) वी. श्रीनिवास
📘 मुख्य तथ्य:
- वी. श्रीनिवास को राजस्थान का 46वाँ मुख्य सचिव नियुक्त किया गया।
- 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी।
- 17 नवम्बर 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे।
- पूर्व मुख्य सचिव सुधांश पंत को कैबिनेट सचिवालय में OSD नियुक्त किया गया।
- श्रीनिवास 2003–2006 तक IMF, वॉशिंगटन DC में भारत के कार्यकारी निदेशक के तकनीकी सहायक रहे।
#RajasthanAdministration #ChiefSecretary
03. नॉर्दर्न जोनल काउंसिल (NZC) की बैठक में राजस्थान की ओर से कौन शामिल होगा?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
(C) मुख्य सचिव
(D) केंद्र सरकार का प्रतिनिधि
✅ सही उत्तर: (B) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
📘 मुख्य तथ्य:
- बैठक: 17 नवम्बर 2025, फरीदाबाद (हरियाणा)।
- अध्यक्षता: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।
- राजस्थान से प्रतिनिधि: CM भजनलाल शर्मा।
- चर्चा विषय: सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, जल संसाधन, बुनियादी ढाँचा आदि।
- जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत भी पहले ही हरियाणा पहुँच जाएंगे।
#NZCMeeting #RajasthanGovt
04. देश का पहला सरकारी कॉस्मेटिक लेजर इंस्टीट्यूट कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) AIIMS दिल्ली
(B) KEM मुंबई
(C) SMS अस्पताल, जयपुर
(D) SGPGI लखनऊ
✅ सही उत्तर: (C) SMS अस्पताल, जयपुर
📘 मुख्य तथ्य:
- देश का पहला सरकारी कॉस्मेटिक लेजर इंस्टीट्यूट SMS अस्पताल, जयपुर में।
- लागत: ₹7 करोड़
- जनवरी 2026 से संचालन अपेक्षित।
- स्किन, हेयर और दाग-धब्बे उपचार की आधुनिक तकनीकें उपलब्ध।
- निजी क्लीनिकों में 50–60 हजार का खर्च, यहाँ 3–6 हजार में उपलब्ध होगा।
#SMSHospital #CosmeticLaserInstitute #Jaipur
05. देश का पहला संयुक्त विधि एवं प्रौद्योगिकी केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(A) दिल्ली
(B) जोधपुर
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
✅ सही उत्तर: (B) जोधपुर
📘 मुख्य तथ्य:
- IIT जोधपुर + NLU जोधपुर द्वारा संयुक्त MoU।
- देश का पहला Joint Centre for Law & Technology बनेगा।
- MoU हस्ताक्षर: 12 नवम्बर 2025।
- निदेशक – IITJ: डॉ. अविनाश कुमार अग्रवाल
- कुलपति – NLUJ: प्रो. हरप्रीत कौर
- उद्देश्य: कानून + प्रौद्योगिकी के अंतःविषयी अनुसंधान, शिक्षा, नीति संवाद।
#LawAndTechnology #IITJodhpur #NLUJodhpur
