16 November Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI

Rajasthan Current Affairs 2025 – 16 November 2025


01. गाजियाबाद में सम्पन्न हुई 44वीं जूनियर नेशनल शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप में राजस्थान की गर्ल्स टीम ने कौन-सा पदक जीता?

(A) गोल्ड
(B) सिल्वर
(C) ब्रॉन्ज
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (C) ब्रॉन्ज

📘 मुख्य तथ्य:

  • 44वीं जूनियर नेशनल शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप, गाजियाबाद में आयोजित।
  • राजस्थान गर्ल्स टीम ने दिल्ली को 21-12, 21-18 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  • पिछले वर्ष सिल्वर मेडल मिला था।
  • राजस्थान बॉयज़ टीम — चौथा स्थान
  • प्रतियोगिता: 7–9 नवम्बर 2025

#ShootingBall #RajasthanSports #JuniorNationals


02. राजस्थान का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सुधांश पंत
(B) वी. श्रीनिवास
(C) राजीव कुमार
(D) अमिताभ कांत

सही उत्तर: (B) वी. श्रीनिवास

📘 मुख्य तथ्य:

  • वी. श्रीनिवास को राजस्थान का 46वाँ मुख्य सचिव नियुक्त किया गया।
  • 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी।
  • 17 नवम्बर 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे।
  • पूर्व मुख्य सचिव सुधांश पंत को कैबिनेट सचिवालय में OSD नियुक्त किया गया।
  • श्रीनिवास 2003–2006 तक IMF, वॉशिंगटन DC में भारत के कार्यकारी निदेशक के तकनीकी सहायक रहे।

#RajasthanAdministration #ChiefSecretary


03. नॉर्दर्न जोनल काउंसिल (NZC) की बैठक में राजस्थान की ओर से कौन शामिल होगा?

(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
(C) मुख्य सचिव
(D) केंद्र सरकार का प्रतिनिधि

सही उत्तर: (B) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

📘 मुख्य तथ्य:

  • बैठक: 17 नवम्बर 2025, फरीदाबाद (हरियाणा)।
  • अध्यक्षता: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
  • राजस्थान से प्रतिनिधि: CM भजनलाल शर्मा
  • चर्चा विषय: सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, जल संसाधन, बुनियादी ढाँचा आदि।
  • जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत भी पहले ही हरियाणा पहुँच जाएंगे।

#NZCMeeting #RajasthanGovt


04. देश का पहला सरकारी कॉस्मेटिक लेजर इंस्टीट्यूट कहाँ स्थापित किया जा रहा है?

(A) AIIMS दिल्ली
(B) KEM मुंबई
(C) SMS अस्पताल, जयपुर
(D) SGPGI लखनऊ

सही उत्तर: (C) SMS अस्पताल, जयपुर

📘 मुख्य तथ्य:

  • देश का पहला सरकारी कॉस्मेटिक लेजर इंस्टीट्यूट SMS अस्पताल, जयपुर में।
  • लागत: ₹7 करोड़
  • जनवरी 2026 से संचालन अपेक्षित।
  • स्किन, हेयर और दाग-धब्बे उपचार की आधुनिक तकनीकें उपलब्ध।
  • निजी क्लीनिकों में 50–60 हजार का खर्च, यहाँ 3–6 हजार में उपलब्ध होगा।

#SMSHospital #CosmeticLaserInstitute #Jaipur


05. देश का पहला संयुक्त विधि एवं प्रौद्योगिकी केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(A) दिल्ली
(B) जोधपुर
(C) मुंबई
(D) चेन्नई

सही उत्तर: (B) जोधपुर

📘 मुख्य तथ्य:

  • IIT जोधपुर + NLU जोधपुर द्वारा संयुक्त MoU।
  • देश का पहला Joint Centre for Law & Technology बनेगा।
  • MoU हस्ताक्षर: 12 नवम्बर 2025।
  • निदेशक – IITJ: डॉ. अविनाश कुमार अग्रवाल
  • कुलपति – NLUJ: प्रो. हरप्रीत कौर
  • उद्देश्य: कानून + प्रौद्योगिकी के अंतःविषयी अनुसंधान, शिक्षा, नीति संवाद।

#LawAndTechnology #IITJodhpur #NLUJodhpur


November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *