- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की बास्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने कौनसा पदक जीता है?
(A) रजत पदक
(B) कांस्य पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की बास्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने रजत पदक जीता। ♦फाइनल में राजस्थान को उत्तर प्रदेश से 68-57 से हार का सामना करना पड़ा।
♦पिछले साल भी राजस्थान की टीम एक अंक के अंतर से दूसरे स्थान पर रही थी।
♦राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबॉल है।
- हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में राजस्थान ने कुल 60 पदक जीतकर कौनसा स्थान प्राप्त किया है?
(A) तीसरा
(B) पहला
(C) दूसरा
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 स्वर्ण, 12 रजत और 24 कास्यं पदकों सहित तीसरा स्थान हासिल किया.
♦महाराष्ट्र 58 स्वर्ण, 47 रजत और 53 कास्यं पदकों सहित कुल 158 पदक जीत कर टॉप पर रहा.
♦राजस्थान ने गत वर्ष 13 स्वर्ण, 17 रजत और 17 कास्यं पदको सहित कुल 47 पदक जीते थे
♦युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित 7वें खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 से 15 मई 2025 तक बिहार व दिल्ली में किया गया था
- राजस्थान धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्री कृष्ण गमन पथ परियोजना में कितने जिले शामिल होंगे?
(a) 6
(b) 9
(c) 5
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान सरकार की ओर से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। सरकार ने “कृष्ण गमन पथ” परियोजना शुरू की है
♦उत्तर प्रदेश के मथुरा से शुरू होकर राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन के बीच “श्री कृष्ण गमन पथ” बनेगा
♦श्री कृष्ण गमन पथ” करीब 800 किलोमीटर लम्बा होगा। इसमें से करीब 500 किलोमीटर रूट राजस्थान के 6 जिलों से होकर गुजरेगा।
♦भरतपुर, डीग, करौली, बूंदी, कोटा और झालावाड़
इस गमन पथ में मथुरा से उज्जैन तक के छोटे बड़े 30 से अधिक मंदिरों शामिल होंगे।
- हाल ही में राजस्थान कृषि विभाग ने प्रदेश में सघन गुण नियंत्रण अभियान कब से शुरू किया है?
(A) 15 मई से
(B) 14 मई से
(C) 12 मई से
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान में कृषि विभाग ने सघन गुण नियंत्रण अभियान शुरू, 10 जुलाई तक चलेगा
♦खरीफ मौसम पूर्व विशेष गुण नियंत्रण अभियान 15 मई से 10 जुलाई तक चलाया जा रहा है।
♦राज्य के किसानों को निर्धारित दरों पर गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं उर्वरक समय पर मिले एवं इनकी कालाबाजारी, जमाखोरी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया जाता है।
- हाल ही में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलगुरु के पद पर किसे नियुक्त किया है?
(A) अखिल रंजन गर्ग
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) अजय कुमार चौधरी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है।
♦ राजस्थान के राज्यपाल ने राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया है।
♦ यह नियुक्ति प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग के कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।