राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 | 05 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
राजस्थान से जुड़े ताज़ा करंट अफेयर्स को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQs) दिए गए हैं। ये RPSC, RSMSSB, REET, SI, पटवारी, शिक्षक भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी रहेंगे।
01. राजस्थान में वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अनुसार प्रथम चरण में कितनी आबादी के गांवों में अटल प्रगति पथ का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई है?
(a) 20 हजार से अधिक
(b) 10 हजार से अधिक ✅
(c) 05 हजार से अधिक
(d) इनमें से कोई नही
Important Fact
- वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अनुसार अटल प्रगति पथ योजना प्रारंभ की गई है।
- प्रथम चरण में 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में सीमेन्ट कंक्रीट सड़कों का निर्माण होगा।
- द्वितीय चरण में 5 हजार से 10 हजार आबादी वाले गांव शामिल होंगे।
- योजना का बजट 500 करोड़ रुपये है और संचालन सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) करेगा।
- यह योजना राजस्थान के फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल है।
02. हाल ही में राजस्थान के राज्यपाल द्वारा किसे राज्य का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है?
(A) नीरज गोस्वामी
(B) उषा शर्मा
(C) राजेश्वर सिंह ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact
- रिटायर्ड IAS राजेश्वर सिंह को राजस्थान का नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया।
- 16 सितम्बर को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने नियुक्ति को मंजूरी दी।
- उन्होंने पूर्व IAS मधुकर गुप्ता का स्थान लिया।
- राजेश्वर सिंह पूर्व में राजस्व बोर्ड अध्यक्ष और एसीएस भी रहे हैं।
- पंचायतों के पुनर्गठन में भी उनकी अहम भूमिका रही है।
03. हाल ही में केन्द्र सरकार की एम्पावर्ड कमेटी ने राज्य में कितने मेगावाट की कोल आधारित परियोजना को स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की है?
(A) 3200 मेगावाट ✅
(B) 5400 मेगावाट
(C) 2800 मेगावाट
(D) इनमें से कोई नही
Important Fact
- केन्द्र सरकार की एम्पावर्ड कमेटी ने राजस्थान में 3200 मेगावाट की कोल आधारित परियोजना स्थापित करने को मंजूरी दी।
- परियोजना से लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा।
- इससे राज्य को राजस्व वृद्धि और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से यह निर्णय हुआ है।
04. राजस्थान में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत कब से हुई है?
(A) 11 सितम्बर
(B) 09 सितम्बर
(C) 17 सितम्बर ✅
(D) इनमें से कोई नही
Important Fact
- राजस्थान में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 की शुरुआत 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक हुई।
- पोषण अभियान 2.0 के तहत हर वर्ष सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।
- राजस्थान ने पिछले पोषण पखवाड़े में देश में पहला स्थान प्राप्त किया था।
- इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण और जागरूकता को जन-आंदोलन का स्वरूप देना है।
05. राजस्थान के किस जिले में पायलट प्रशिक्षण हेतु एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित किया जाएगा?
(A) बीकानेर
(B) कोटा ✅
(C) अलवर
(D) इनमें से कोई नही
Important Fact
- कोटा (झालावाड़ रोड एयरपोर्ट परिसर) में एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित किया जाएगा।
- दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में बैठक में इस पर निर्णय हुआ।
- इसमें युवाओं को पायलट, कैबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- संस्थान का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा किया जाएगा।
📌 Tags
#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #RajasthanExam #RPSC #RSMSSB #REET #PatwariExam #Rajasthan2025 #CurrentAffairs2025 #GKQuestions #RajasthanNews #SamanyaGyan #RajasthanSI #RajasthanConstable #RajasthanTeacherExam
👉 क्या चाहोगे कि मैं इन दोनों (आपके पहले और इस वाले सेट) को मिलाकर एक बड़ा करंट अफेयर्स क्विज़ पोस्ट बना दूँ, जिसमें 10–15 प्रश्न एक साथ रहें?