- राजस्थान में सप्त शक्ति वेलनेस सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया है?
(A) IIT जोधपुर
(B) जयपुर मिलिट्री स्टेशन
(C) सचिवालय
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान के जयपुर मिलिट्री स्टेशन में समग्र स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सप्त शक्ति वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया है।
♦सप्त शक्ति कमान द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल का उद्देश्य सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को एक ही छत के नीचे विस्तृत स्वास्थ्य और कल्याण सुविधाएं प्रदान करना है।
♦निःशुल्क विशेष सेवाएं प्रदान करने वाले इस केंद्र में आयुर्वेद क्लिनिक, होम्योपैथी क्लिनिक, आहार विशेषज्ञ सेवाएं, फिजियोथेरेपी विभाग और वेलनेस (मनोवैज्ञानिक) परामर्शकर्ता शामिल हैं
- घरेलू कंपनी जैक्सन ग्रीन ने सिंगापुर की ब्लूलीफ़ एनर्जी के साथ मिलकर राजस्थान में कितने गीगावाट की सौर परियोजना विकसित करने का ऐलान किया है.
(A) 2 गीगावाट
(B) 1 गीगावाट
(C) 5 गीगावाट
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में 1 गीगावाट सौर परियोजना के विकास के लिए भारत की जैक्सन कंपनी ने ब्लूलीफ हमसे जहरे एनर्जी (सिंगापुर) के साथ साझेदारी की
♦इस परियोजना पर 3,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
♦घरेलू कंपनी जैक्सन ग्रीन ने सिंगापुर की ब्लूलीफ़ एनर्जी के साथ मिलकर राजस्थान में 1 गीगावाट की सौर परियोजना विकसित करने का ऐलान किया है.
♦इस साझेदारी का लक्ष्य 2030 तक भारतीय ग्रिड में 5 गीगावाट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा जोड़ना है।
- हाल ही में राष्ट्रीय लेक्रोज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग का खिताब किस राज्य ने जीता है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦ उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय लेक्रोज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग का खिताब राजस्थान ने जीता है
♦ राजस्थान लेक्रोज के अध्यक्ष अशोक परनामी के अनुसार महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से युक्त राजस्थान टीम ने हरियाणा को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 16-3 से पराजित किया।
♦लैक्रोस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और राजस्थान लैक्रोस संघ के तत्वावधान में उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में खेली गई
- राजस्थान में देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर के पंचकर्म सेंटर का निर्माण कहां किया जा रहा है?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ जोधपुर के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 2.80 हेक्टेयर में 43 करोड़ लागत से देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर के पंचकर्म सेंटर का निर्माण अंतिम चरण में है।
♦इस सेंटर से आयुर्वेद क्षेत्र में भी मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.
♦जोधपुर के डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 100 बेड का अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म सेंटर बनाया जा रहा है
- हाल ही में किस राज्य में सरकारी और निजी स्कूलों में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) स्थापित करने का अभियान शुरू किया गया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦राजस्थान निर्वाचन विभाग ने नए युवा छात्रों को लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करने और उन्हें चुनाव में उनकी भागीदारी का महत्व बताने के लिए अभियान शुरू किया है.
♦इसके तहत अब वह स्कूलों में पढ़ रहे भावी मतदाताओं को तैयार करेगा. इसके जरिए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) स्थापित करने का अभियान शुरू किया गया है. जिसकी शुरुआत सोमवार से हो गई है.
♦यह पहल देश के चुनाव आयोग और शिक्षा मंत्रालय के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MOU) के अनुरूप की गई है.