19 June Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RAS

  1. हाल ही में साहित्य अकादमी द्वारा राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार 2025 के लिए किसे चुना गया है?
    (a) राजीव शर्मा
    (b) पूनम चंद गोदारा
    (c) सवाई सिंह गहलोत
    (d) इनमें से कोई नही .

Important Facts:-
♦ साहित्य अकादमी द्वारा राजस्थानी भाषा मे बीकानेर के पूनम चंद गोदारा को उनकी कृति “अंतस रै आंगणे (कविता) के लिए साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार 2025 मिला है
♦23 भाषाओं के लेखकों के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार-2025 की घोषणा की गयी है
♦विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50,000 रु. की राशि बाद में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में प्रदान किए जायेंगे।
♦इससे पहले पूनम चंद गोदारा को 2024 के लिए दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार भी मिल चुका है

  1. जयपुर में चल रही 34वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान के गुरप्रीत सिंह और आनंद सैनी ने कौनसा पदक जीता है?
    (A) रजत पदक
    (B) स्वर्ण पदक
    (C) कांस्य पदक
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦भारतीय वुशू संघ व राजस्थान वुशू संघ 14 से 19 जून तक 34वीं सीनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में  किया जा रहा है
♦ राजस्थान के गुरप्रीत सिंह ने जीता पहला पदक, ताईची जियान में जीता रजत पदक
राजस्थान के आनंद सैनी ने ननदाउ में सिल्वर मेडल जीता।
♦इससे पहले आनंद ने ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया था।
♦राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया

  1. राजस्थान में 11 व 12 दिसंबर को ‘राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव-2025’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
    (a) उदयपुर
    (b) कोटा
    (c) जयपुर
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ 11 व 12 दिसंबर को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव-2025’ का आयोजन किया जाएगा।
♦यह कॉन्क्लेव राजस्थान को निवेश की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों का नया केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा
♦राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 में हुए एमओयू की प्रगति का लेखा-जोखा इस आयोजन में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे निवेशकों को प्रदेश में आई औद्योगिक एवं आर्थिक प्रगति की जानकारी मिलेगी।
♦यह आयोजन 2026 में प्रस्तावित अगले ग्लोबल समिट के लिए भी एक विजन दस्तावेज पेश करेगा

  1. अरावली पर्वत श्रृंखला को क्षरण से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट शुरू किया है, इसमें राजस्थान के कितने जिले शामिल है?
    (A) 29
    (B) 19
    (C) 15
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ अरावली पर्वत श्रृंखला को क्षरण से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसके तहत गुजरात के पोरबंदर से पानीपत तक 1400 किलोमीटर लंबी और 5 किलोमीटर चौड़ी ग्रीन वॉल बनाई जाएगी।
♦इसमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली के 29 जिले शामिल हैं। सबसे ज्यादा 19 जिले राजस्थान के हैं।
♦ सबसे ज्यादा क्षरण भी उदयपुर जिले में हुआ है। अकेले उदयपुर में ही अरावली पर्वत श्रृंखला का क्षरण गुजरात, हरियाणा और दिल्ली से ज्यादा हुआ है। सरकार का लक्ष्य 2030 तक भारत में 26 मिलियन हेक्टेयर बंजर भूमि को पुनर्जीवित करना और जलवायु लक्ष्यों को हासिल करना है।

  1. राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के पहले लिक्विफाईड नेचुरल गैस स्टेशन की स्थापना कहां होगी?
    (A) आमेर
    (B) नीमराना
    (C) भिवाड़ी
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के पहले लिक्विफाईड नेचुरल गैस (एलएनजी स्टेशन) की स्थापना कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में होगी
♦ प्लांट लगने से एलएनजी वाहनों की भविष्य की ईंधन मांग को राज्य से ही पूरा किया जा सकेगा।
♦ नीमराना रीको एरिया में 56 किलो लीटर भण्डारण क्षमता के दो स्टोरेज टैंक के साथ ही एलएनजी उपलब्ध कराने के लिए डिस्पेंसर लगाये जाएंगे। इस पर लगभग 15 करोड़ रु. की लागत आयेगी।
♦ गैल गैस के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस द्वारा एलएनजी स्टेशन की स्थापना अग्रणी कदम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *