2 September Rajasthan Current Affairs 2025|4h Grade, VDO, SI


📘 राजस्थान करेंट अफेयर्स क्विज़ | 02 सितम्बर 2025 के टॉप 5 प्रश्न

राजस्थान से जुड़े ताज़ा घटनाक्रम पर आधारित यह प्रश्नोत्तर (MCQs with Facts) प्रतियोगी परीक्षाओं – RPSC, RSMSSB, REET, Patwari, Police, SSC आदि – के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। हर प्रश्न के साथ विस्तृत तथ्य भी दिया गया है ताकि आप बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें।


01. राजस्थान पुलिस द्वारा सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़ा कब शुरू किया गया है?

(A) 1 सितम्बर 2025
(B) 31 अगस्त 2025
(C) 15 अगस्त 2025
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) 1 सितम्बर 2025

📌 Important Fact:

  • राजस्थान पुलिस द्वारा यह पखवाड़ा 1 से 15 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
  • इस दौरान “सुरक्षा सखियां” घर-घर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा एवं कानूनी अधिकारों की जानकारी देंगी।
  • उद्देश्य – महिलाओं को आत्मरक्षा, सुरक्षा जागरूकता और स्थानीय पुलिस से संवाद हेतु प्रेरित करना।
  • राजस्थान पुलिस के डीजीपी: राजीव शर्मा

02. प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत राज्य के 1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह कितने यूनिट नि:शुल्क बिजली मिलेगी?

(A) 200 यूनिट
(B) 100 यूनिट
(C) 150 यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (C) 150 यूनिट

📌 Important Fact:

  • प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली मिलेगी।
  • कैबिनेट की मंजूरी: 31 अगस्त 2025
  • राज्य में 1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
  • 27 लाख परिवारों (जिनका उपभोग 150 यूनिट से अधिक है) के घरों में 1.1 KW क्षमता के नि:शुल्क सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
  • सहायता:
    • केंद्र सरकार – ₹33,000 प्रति संयंत्र
    • राज्य सरकार – ₹17,000 प्रति संयंत्र

❓ 03. हाल ही में राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 के नए प्रारूप का अनुमोदन किसके द्वारा किया गया?

(A) भजनलाल शर्मा
(B) दीया कुमारी
(C) वासुदेव देवनानी
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) भजनलाल शर्मा

📌 Important Fact:

  • इस विधेयक का उद्देश्य – प्रलोभन अथवा कपटपूर्वक धर्मान्तरण के प्रयासों पर रोक लगाना।
  • पहले भी इसे विधानसभा में प्रस्तुत किया गया था, लेकिन अब इसमें और कठोर प्रावधान जोड़कर नए प्रारूप को अनुमोदित किया गया।
  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिली।

04. राजस्थान में किस जिले के रेयांश उपाध्याय ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल जीता है?

(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) उदयपुर

📌 Important Fact:

  • उदयपुर के 12 वर्षीय रेयांश उपाध्याय ने 37 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।
  • प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित हुई।
  • स्टेट लेवल पर गोल्ड जीतने के बाद रेयांश ने नेशनल स्तर पर यह सफलता हासिल की।
  • वह केवल 1 प्वाइंट से महाराष्ट्र के खिलाड़ी से हारकर सिल्वर पर रुके।

05. वर्ल्ड रैंकिंग पैरा तीरंदाजी टूर्नामेंट में राजस्थान के बीकानेर जिले के श्याम सुंदर स्वामी ने कौनसा पदक जीता?

(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (D) इनमें से कोई नहीं (बीकानेर)

📌 Important Fact:

  • यूरोप के चेक गणराज्य में आयोजित टूर्नामेंट में बीकानेर के श्याम सुंदर स्वामी और धनराज गोदारा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
  • श्याम सुंदर स्वामी ने:
    • व्यक्तिगत स्पर्धा – गोल्ड मेडल
    • कंपाउंड टीम स्पर्धा – गोल्ड मेडल
  • धनराज गोदारा ने रिकर्व कैटेगरी टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता।
  • श्याम सुंदर स्वामी ने इससे पहले थाईलैंड में आयोजित पैरा एशिया कप में भी गोल्ड हासिल किया था।

🔔 निष्कर्ष

ये सभी प्रश्न राजस्थान के हालिया घटनाक्रम और उपलब्धियों से जुड़े हैं। परीक्षाओं में इनसे संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं, इसलिए इन्हें ध्यान से पढ़ें और याद रखें।


📌 SEO Tags:

#RajasthanCurrentAffairs2025, #RajasthanGK, #RPSC, #RSMSSB, #REET, #राजस्थानकरेंटअफेयर्स, #RajPolice, #SuryagharYojana, #RajasthanSports, #RajasthanNews


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *