- हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा राजस्थान की प्रथम सोलर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शुभारंभ कहां किया गया?
(a) बूंदी
(b) कोटा
(c) बारां
(d) इनमें से कोई नही Important fact
♦ बूंदी जिला मुख्यालय से 46 किमी दूर लोहली गांव मेज नदी पर 18 जून को 52 करोड़ की राजस्थान की पहली सोलर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया
♦परियोजना का शुभारंभ लोहली गांव, बूंदी जिला (मेज नदी पर)
♦ दिसम्बर 2017 में परियोजना का काम शुरू हुआ था जोकि 2019 में पूरा होना था
♦इस योजना से बूंदी जिले के फोलाई और गेंदोली पंचायत के 17 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा - राजस्थान सरकार किस राज्य की तर्ज़ पर सरकारी जिला चिकित्सालयों में ‘डायलिसिस डे केयर सेंटर’ शुरू करने जा रही है?
(a) गुजरात
(b) मध्यप्रदेश
(c) पंजाब
(d) इनमें से कोई नही .
Important Facts:-
♦ राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में गुजरात मॉडल पर सरकार अब जिला चिकित्सालयों में ऐसे ‘डायलिसिस डे केयर सेंटर’ शुरू करने जा रही है, जहां 10-10 बेड वाले ‘हेमोडायलिसिस’ वार्ड बनाए जाएंगे, जो किडनी के रोगियों के लिए संजीवनी साबित होंगे।
♦इन वार्डो में डायलिसिस की सभी आधुनिक सुविधाएं होगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने ही जिले में उपचार मिल सकेगा
♦डायलिसिस प्रक्रिया किडनी रोग से संबधित है, जिसमें व्यक्ति की किडनी फेल हो जाने पर मेडिकल साइंस में लाइफ सर्पोटिंग सिस्टम डायलिसिस पर रखा जाता है।
- हाल ही में किस राज्य में तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार ने युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाने और सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा जैसे तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
♦शहरी विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नई व्यवस्था जुलाई-अगस्त 2025 से लागू की जाएगी।
♦विक्रेताओं को संबंधित नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका से लाइसेंस प्राप्त करना होगा, जिसके लिए वार्षिक शुल्क 1,000 रुपये तय किया गया है। पहले चरण में 10 शहरों में होगी शुरुआत
- हाल ही में किसने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 का खिताब जीता है?
(a) शिना पराशर
(b) अंजलि शर्मा
(c) सुष्मिता शर्मा
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ ग्लैमनैंड ग्रुप की ओर से आयोजित एक समारोह में शिना पराशर को मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 का ताज पहनाया गया।
♦यह राज्य स्तरीय फिनाले नई दिल्ली स्थित द ओपुलेंट होटल बाय फर्न्स एंड पेटल्स में आयोजित किया गया, राज्य के विभिन्न हिस्सों से चयनित प्रतिभागियों ने इस मुकाबले में हिस्सा लिया
♦शीना अब मिस यूनिवर्स इंडिया’ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी
♦प्रतियोगिता में अकांक्षा चौधरी को फर्स्ट रनर-अप और नव्या शेखावत को सेकंड रनर-अप घोषित किया गया,
- साहित्य अकादमी, नई दिल्ली का वर्ष वर्ष 2025 का राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार किस जिले के भोगीलाल पाटीदार को मिला है?
(A) बीकानेर
(B) बांसवाड़ा
(C) अलवर
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ साहित्य अकादमी, नई दिल्ली का वर्ष वर्ष 2025 का राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार राजस्थान के लेखक भोगीलाल पाटीदार को मिला है
♦भोगीलाल पाटीदार का संबंध राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से है
♦उनकी कृति ‘ पंखेरुंव नी पीड़ा ‘ के लिए उनको इस पुरस्कार के लिए चुना गया है
♦पुरस्कारों में लेखक को 50 हजार नकद व ताम्र पत्र एक भव्य समारोह में प्रदान किया जायेगा।