20 September Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 | 05 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

राजस्थान से जुड़े नवीनतम करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (MCQs) जो प्रतियोगी परीक्षाओं – RPSC, RSMSSB, REET, SI, पटवारी, शिक्षक भर्ती और अन्य एग्जाम्स के लिए बेहद उपयोगी रहेंगे।


01. राजस्थान के किस जिले में गोपाल क्रेडिट कार्ड महा ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ?

(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) कोटा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • 19 सितम्बर, कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गोपाल क्रेडिट कार्ड महा ऋण वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।
  • इस अवसर पर 1539 किसानों को 1047.37 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया।
  • इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों और ग्रामीण महिलाओं को 1 लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है।

02. हाल ही में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, जयपुर विधेयक 2025 को किसके द्वारा मंजूरी दी गई है?

(A) भजनलाल शर्मा ✅
(B) दिया कुमारी
(C) हरिभाऊ बागड़े
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस विधेयक को मंजूरी दी है।
  • विश्वविद्यालय खेल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
  • यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उत्कृष्टता केंद्र (Center of Excellence) के रूप में कार्य करेगा।
  • महाराणा प्रताप के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निखारेगा।

03. हाल ही में भारतीय सेना के बैटल एक्स डिवीजन ने किस जिले में वार्षिक फील्ड फायरिंग अभ्यास किया?

(A) जैसलमेर ✅
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • भारतीय सेना के बैटल एक्स डिवीजन ने जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास किया।
  • इसमें आधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ सर्वोच्च Combat Effectiveness का प्रदर्शन किया गया।
  • यह अभ्यास सेना की रणनीतिक तैयारी और सामरिक क्षमता का अहम हिस्सा है।

04. राजस्थान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 18 सितम्बर को किस शहर में ‘नमो टॉय बैंक’ का उद्घाटन किया?

(A) जयपुर
(B) कोटा ✅
(C) उदयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • कोटा शहर में ‘नमो टॉय बैंक’ का उद्घाटन ओम बिरला ने किया।
  • स्थान: कोरड़ी रोड, गुमानपुरा स्थित परिधान उपहार केंद्र
  • उद्देश्य: वंचित और जरूरतमंद बच्चों तक खिलौने पहुँचाकर उनकी मुस्कान और आत्मसम्मान बढ़ाना।
  • खास बात यह है कि इस पहल का संचालन स्वयं स्कूली बच्चे करेंगे।

05. केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार कब से कब तक राजस्थान के सभी नगरीय निकायों में “लोक कल्याण मेला” आयोजित होगा?

(A) 21 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक
(B) 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ✅
(C) 24 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राजस्थान के सभी नगरीय निकायों में “लोक कल्याण मेला” आयोजित होगा।
  • इसे वर्तमान में चल रहे शहरी सेवा शिविर 2025 में शामिल किया गया है।
  • शिविरों के दौरान लगभग 50 हजार लंबित आवेदनों का निस्तारण होगा।
  • यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जुड़ा है, जिसकी अवधि अब मार्च 2030 तक बढ़ाई गई है।

📌 Tags

#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #RajasthanExam #RPSC #RSMSSB #REET #PatwariExam #Rajasthan2025 #CurrentAffairs2025 #GKQuestions #RajasthanNews #SamanyaGyan #RajasthanSI #RajasthanConstable #RajasthanTeacherExam


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *