- राजस्थान में जयपुर की 11 वर्षीय सौम्या चौधरी ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की रैंकिंग में कौनसा स्थान प्राप्त किया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में जयपुर की 11 वर्षीय सौम्या चौधरी ने अपनी मेहनत और लगन से टेनिस की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है.
♦अंडर-12 कैटेगरी में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की रैंकिंग में दूसरा स्थान पाकर सौम्या ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है, उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय टीम में जगह दिलाई है.
♦अब सौम्या 26 से 30 मई 2025 तक पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाली साउथ एशिया टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
♦सौम्या मूल रूप से झुंझुनू जिले के बड़वासी गांव की हैं,
- हाल ही में किस देश के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 22 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले बिजनेस समिट में शामिल होंगे?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) सिंगापुर
(C) आस्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 22 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिजनेस समिट में शामिल होंगे.
♦संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को भारत की यात्रा पर आ रहे है
♦24 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे. इस दौरान वे आमेर किला, जयपुर सिटी पैलेस सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे
♦बिजनेस समिट में वेंस भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर अपने विचार साझा करेंगे
इससे पहले वर्ष 2013 में जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के रूप में भारत आए थे.
- हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना के जवानों के लिए राष्ट्रीय ‘सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन’ की औपचारिक शुरुआत कहां से करेंगे?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 21 अप्रैल को राजस्थान से ब्रह्माकुमारीज संस्थान, (माउंटआबू) में सेना के जवानों के लिए राष्ट्रीय ‘सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन’ की औपचारिक शुरुआत करेंगे
♦इस अभियान का उद्देश्य भारतीय सेना के जवानों का मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण करना है।
♦इस अवसर पर सेना और ब्रह्माकुमारीज संस्थान के बीच एक एमओयू (MoU) भी साइन किया गया है
♦अभियान को देशभर में फैले सेना की 40 डिविजन और 14 कोर में लागू किया जाएगा
- राजस्थान रॉयल्स से IPL इतिहास के सबसे युवा डेब्यू करने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी मूल रूप से किस राज्य के हैं?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ चर्चित खिलाड़ी – वैभव सूर्यवंशी (IPL 2025)
♦ सबसे युवा खिलाड़ी: 14 साल 23 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे युवा डेब्यू खिलाड़ी बने।
♦वैभव सूर्यवंशी का संबंध बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव से है
♦राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.1 करोड़ में खरीदा।
♦ वैभव ने प्रयास रे बर्मन (16 साल 157 दिन, RCB) का सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड तोड़ा।
- राजस्थान से किसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) डॉ. अजय सारण
(B) डॉ. मांगी लाल जाट
(C) डॉ. प्रमोद तिवारी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ कृषि विज्ञानी एवं वर्तमान में इक्रीसेट में डीडीजी (रिसर्च) डॉ. मांगी लाल जाट को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) का महानिदेशक एवं कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेअर) का सचिव नियुक्त किया गया है।
♦डॉ. मांगी लाल जाट मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं
कृषि विज्ञानी के रूप में जाट का लंबा अनुभव है। नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट में उन्होंने ग्लोबल लीडर के रूप में पहचान बनाई है।
♦आइसीएआर में वह हिमांशु पाठक की जगह लेंगे, जिन्हें हाल में ही अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।