✅ राजस्थान समसामयिकी 5 MCQ (with Answers & Explanation)
01. कियाना परिहार ने कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियनशिप 2025 में कौनसा मेडल जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) कांस्य पदक
(C) रजत पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
✔ सही उत्तर: (A) स्वर्ण पदक
व्याख्या:
उदयपुर की कियाना परिहार ने अंडर-10 ब्लिट्ज श्रेणी में गोल्ड जीता और क्लासिकल फॉर्मेट में ब्रॉन्ज भी हासिल किया।
#Hashtags
#KianaParihar #CommonwealthChess2025 #Udaipur
02. ‘हरित भारत अभियान’ के तहत हरित भारत एक्सपो कहाँ आयोजित होगा?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
✔ सही उत्तर: (C) उपरोक्त दोनों
व्याख्या:
पहला चरण जोधपुर (21–23 नवंबर 2025)
दूसरा चरण जयपुर (16–18 जनवरी 2026)
दोनों स्थानों पर आयोजन होगा।
#Hashtags
#HaritBharatExpo #RenewableEnergy #Jodhpur #Jaipur
03. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम का ज्वाइंट वेंचर किस कंपनी के साथ बनाया जाएगा?
(A) वेदांता रिसोर्सेज
(B) सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी
(C) अडानी ग्रीन
(D) इनमें से कोई नहीं
✔ सही उत्तर: (B) सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी
व्याख्या:
दोनों मिलकर 9600 करोड़ की 800 MW कोयला परियोजना और 6000 करोड़ की 1500 MW सोलर परियोजना लगाएंगे।
#Hashtags
#RajasthanEnergy #Singareni #ThermalProject #SolarPower
04. वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में अरुंधती चौधरी ने कौनसा पदक जीता?
(A) स्वर्ण
(B) कांस्य
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं
✔ सही उत्तर: (A) स्वर्ण
व्याख्या:
कोटा की अरुंधती चौधरी ने 70 kg वर्ग में उज्बेक खिलाड़ी को 5–0 से हराकर गोल्ड जीता।
#Hashtags
#ArundhatiChoudhary #WorldBoxingCup2025 #KotaPride
05. राजस्थान में सातों संभागों पर घूमर महोत्सव कब आयोजित हुआ?
(A) 14 नवंबर
(B) 19 नवंबर
(C) 15 नवंबर
(D) 16 नवंबर
✔ सही उत्तर: (B) 19 नवंबर
व्याख्या:
19 नवंबर को सभी 7 संभाग मुख्यालयों पर एकसाथ घूमर महोत्सव हुआ, 6000+ महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ।
#Hashtags
#GhoomarMahotsav #RajasthanCulture #AsiaBookOfRecords
06. राना (RANA) द्वारा पहला राजस्थान रत्न लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे मिला?
(A) डॉ. भारत गुप्ता
(B) निधि लड्डा
(C) डॉ. नरेंद्र कुक्कर
(D) इनमें से कोई नहीं
✔ सही उत्तर: (C) डॉ. नरेंद्र कुक्कर
व्याख्या:
अमेरिका में 6 दशकों से राजस्थान का गौरव बढ़ाने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।
#Hashtags
#RANA #RajasthanRatna #NarenKukkar
07. जयपुर का 298वां स्थापना दिवस कब मनाया गया?
(A) 18 नवंबर
(B) 15 नवंबर
(C) 05 नवंबर
(D) इनमें से कोई नहीं
✔ सही उत्तर: (A) 18 नवंबर
व्याख्या:
जयपुर की स्थापना 18 नवम्बर 1727 को सवाई जयसिंह ने की थी।
2025 में जयपुर ने अपना 298वां स्थापना दिवस मनाया।
#Hashtags
#JaipurDay #PinkCity #298Years
08. ‘नशा मुक्त युवा–विकसित भारत, फिट राजस्थान’ कार्यक्रम कब आयोजित हुआ?
(a) 15 नवंबर 2025
(b) 14 नवंबर 2025
(c) 20 नवंबर 2025
(d) इनमें से कोई नहीं
✔ सही उत्तर: (b) 14 नवंबर 2025
व्याख्या:
यह आयोजन बाल दिवस पर SMS स्टेडियम जयपुर में हुआ।
आयोजक: राजस्थान युवा बोर्ड + आर्ट ऑफ लिविंग।
#Hashtags
#DrugFreeYouth #FitRajasthan #SMSStadium
