21 September Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 | 05 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

राजस्थान और देश से जुड़े ताज़ा करंट अफेयर्स प्रश्न (MCQs) प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC, RSMSSB, REET, SI, पटवारी, शिक्षक भर्ती व अन्य एग्जाम्स के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।


01. हाल ही में दिवंगत सरकारी कार्मिक के माता-पिता को भी अब कितने प्रतिशत तक पारिवारिक पेंशन मिलेगी?

(A) 30%
(B) 50% ✅
(C) 20%
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts

  • दिवंगत सरकारी कार्मिक के माता-पिता को अब 50% तक पारिवारिक पेंशन मिलेगी।
  • पहले यह पेंशन मूल वेतन का केवल 30% थी।
  • मानसिक या शारीरिक निशक्तता से ग्रसित पुत्र/पुत्री को विवाह के बाद भी पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा।
  • दिव्यांग पुत्र/पुत्री के मामले में आय सीमा बढ़ाकर ₹8,850 + महंगाई राहत की गई है।

02. हाल ही में राजस्थान का नया अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) किसे नियुक्त किया गया है?

(A) भरत व्यास ✅
(B) अनिल चौधरी
(C) विनय कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts

  • राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे भरत व्यास को नया एएसजी नियुक्त किया गया।
  • यह नियुक्ति मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (ACC) की मंजूरी के बाद हुई।
  • व्यास 1 अक्टूबर 2025 से अगले 3 वर्ष तक इस पद पर रहेंगे।
  • वर्तमान एएसजी आरडी रस्तोगी का कार्यकाल 30 सितम्बर को समाप्त हो रहा है।

03. कजाखस्तान के शिमकेंट शहर में सम्पन्न 16वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान के निशानेबाजों ने कितने पदक जीते?

(A) 14
(B) 25 ✅
(C) 22
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts

  • राजस्थान के निशानेबाजों ने कुल 25 पदक (13 गोल्ड सहित) जीते।
  • पिस्टल शूटर अभिनव चौधरी ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हासिल किया।
  • अनुष्का सिंह भाटी और गिरीश गुप्ता ने दो-दो गोल्ड मेडल जीते।
  • इस प्रदर्शन से राजस्थान के शूटरों ने देश-विदेश में नई पहचान बनाई।

04. राजस्थान के किस जिले में सबसे कम उम्र के कौडा इक्काइना सिंड्रोम पीड़ित बच्चे का सफल इलाज हुआ?

(A) जयपुर ✅
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts

  • राजधानी जयपुर के गीतांजली हॉस्पिटल में यह सर्जरी की गई।
  • 11 वर्षीय अलवर निवासी बच्चे का इलाज मोनोपोर्टल एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी द्वारा हुआ।
  • इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मान्यता मिली।
  • यह केस दुर्लभ था क्योंकि बच्चों में CES की संभावना विश्व स्तर पर 3% से भी कम है।

05. हाल ही में किस राज्य में “दृष्टि दीदी: हर गांव हर घर” अभियान शुरू किया गया?

(A) राजस्थान ✅
(B) हरियाणा
(C) मध्यप्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts

  • अभियान की शुरुआत राजस्थान में हुई।
  • यह पहल राजीविका और लेंसकार्ट फाउंडेशन के बीच हुए MoU पर आधारित है।
  • चयनित महिलाओं को नेत्र जांच का प्रशिक्षण दिया गया, जिन्हें “दृष्टि दीदी” कहा जाएगा।
  • ये महिलाएं गांव-गांव जाकर आंखों की जांच करेंगी और ज़रूरतमंदों को उपचार का मार्गदर्शन देंगी।

📌 Tags

#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #RPSC #RSMSSB #REET #PatwariExam #Rajasthan2025 #GKQuestions #RajasthanExamPreparation #RajasthanNews #SamanyaGyan #RajasthanSI #RajasthanConstable #RajasthanTeacherExam


November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *