23 August Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RAS


🌟 राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी |23 अगस्त 2025 के महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान के ताज़ा करंट अफेयर्स पर आधारित ये प्रश्न आपके RPSC, RSMSSB, SI, Patwari, REET और SSC परीक्षाओं की तैयारी में मददगार साबित होंगे। यहाँ दिए गए प्रत्येक प्रश्न के साथ सही उत्तर और महत्वपूर्ण तथ्य भी जोड़े गए हैं।


📌 प्रश्न 01

हाल ही में राजस्थान के किस जिले के एक गांव में एक तालाब की खुदाई के दौरान डायनासोर युग के जीवाश्म मिले हैं?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (A) जैसलमेर

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के मेघा गांव में तालाब की खुदाई के दौरान डायनासोर युग के जीवाश्म मिले।
  • यहां से हड्डी जैसे बड़े ढांचे और पत्थर की संरचनाएं मिलीं।
  • अब इनकी जांच भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम करेगी।

📌 प्रश्न 02

केंद्र सरकार के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजस्थान सरकार को कितने करोड़ रुपए की राशि मंजूर की जाएगी?
(A) ₹3,200 करोड़
(B) ₹4,400 करोड़
(C) ₹2,500 करोड़
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (A) ₹3,200 करोड़

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • केंद्र सरकार ने राजस्थान को शिक्षा क्षेत्र के लिए कुल ₹3,900 करोड़ की राशि मंजूर की।
  • इसमें ₹3,200 करोड़ समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिए जाएंगे।
  • साथ ही, अतिरिक्त ₹697.88 करोड़ स्मार्ट क्लासरूम, ICT लैब और साइंस लैब के लिए स्वीकृत किए गए।

📌 प्रश्न 03

वृक्ष मित्र योजना के तहत राज्य में कितने पौधे लगाने वाले को वृक्ष मित्र का दर्जा दिया जाएगा?
(A) 500
(B) 1000
(C) 200
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (C) 200

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • राजस्थान सरकार की वृक्ष मित्र योजना के तहत 200 पौधे लगाने वाले व्यक्ति को वृक्ष मित्र का दर्जा दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान में 2000 वृक्ष मित्र बनाए जा रहे हैं।
  • इस मानसून में पूरे प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं।

📌 प्रश्न 04

राजस्थान में पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस कब मनाया जाएगा?
(A) 14 दिसम्बर 2025
(B) 10 दिसम्बर 2025
(C) 01 दिसम्बर 2025
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (B) 10 दिसम्बर 2025

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • 10 दिसम्बर 2025 को राजस्थान सरकार पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाएगी।
  • इस अवसर पर ‘राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव-2025’ भी आयोजित होगा।
  • इसका उद्देश्य औद्योगिक गठबंधन और निवेश को बढ़ावा देना है।
  • पिछले वर्ष 2024 के ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के MoU हुए थे।

📌 प्रश्न 05

विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कितने छात्रों को विदेश के संस्थानों में अध्ययन के लिए भेजा जाएगा?
(A) 150
(B) 350
(C) 500
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (A) 150

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • इस योजना के तहत कुल 500 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • इनमें से 150 सीटें विदेश के संस्थानों में अध्ययन के लिए और 350 सीटें भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए हैं।
  • 30% सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी।
  • आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक चलेगी।

🎯 निष्कर्ष

अगस्त 2025 के ये प्रमुख करंट अफेयर्स प्रश्न राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन्हें याद करके आप राजस्थान GK में बढ़त बना सकते हैं।


📌 SEO Tags:

#RajasthanCurrentAffairs2025, #राजस्थानकरंटअफेयर्स, #RajasthanGK, #RPSCExamPreparation, #SamagraShikshaAbhiyan, #VivekanandaScholarship, #PravasiRajasthaniDivas, #RajasthanEducation, #RPSC2025, #राजस्थान_सामान्य_ज्ञान


November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *