- राजस्थान में वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान कब आयोजित किया गया?
(A) 1 जून से 10 जून
(B) 5 जून से 20 जून
(C) 11 जून से 22 जून
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान सरकार के जरिए चलाए गए ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान ने प्रदेश में जल संरक्षण के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 5 जून से 20 जून तक चले इस महाअभियान में 2 करोड़ 53 लाख से अधिक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,
♦जिससे प्रदेशभर के जल स्रोतों की स्थिति में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है.
♦3 लाख 70 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित हुए. लगभग 2 करोड़ 53 लाख नागरिकों ने भाग लिया, जिसमें 1.32 करोड़ महिलाएं शामिल थीं.
♦ 42 हजार 200 से अधिक जल स्रोतों की सफाई की गई.
- राजस्थान के जयपुर में 29वां राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कब आयोजित किया जाएगा?
(a) 25 जून को
(b) 28 जून को
(c) 21 जून को
(d) इनमें से कोई नही .
Important Facts:-
♦ शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में सहयोग करने वाले भामाशाहों का 29वां राज्य स्तरीय सम्मान समारोह 28 जून को आयोजित किया जाएगा।
♦तक्षशिला ऑडिटोरियम एमपीएस स्कूल जवाहर नगर जयपुर में होने वाले इस राज्य स्तरीय समारोह में 135 भामाशाहों और 91 प्रेरकों का सम्मान किया जाएगा।
♦शिक्षा विभाग के 29वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में बीकानेर के उद्योगपति मनोहर लाल अग्रवाल एवं प्रेरक के रूप में रमेश अग्रवाल का भी सम्मानित किया जाएगा।
- राजस्थान में 1000 मेगावाट ऑवर की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम परियोजना किसके माध्यम से स्थापित की जा रही है?
(A) रिलायंस विद्युत व्यापार निगम
(B) वेदांता रिसोर्सेज
(C) एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य को 1000 मेगावाट ऑवर की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) परियोजना के लिए देश में अब तक की सबसे कम टैरिफ प्राप्त हुई है।
♦इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ राजस्थान अब ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी बन गया है।
♦यह परियोजना एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीवीएन) के माध्यम से स्थापित की जा रही है।
♦कुल 6000 मेगावाट ऑवर की BESS परियोजनाओं से राज्य में करीब ₹6000 करोड़ का निवेश आकर्षित होगा।
- भारत सरकार के ‘आयुष मंत्रालय – योगा संपर्क पोर्टल’ पर किस राज्य ने देश में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कर पहला स्थान प्राप्त किया?
(a) मध्यप्रदेश
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खुहड़ी गांव (जैसलमेर) के स्वर्णिम रेतीले धोरों पर किया गया
♦ भारत सरकार के ‘आयुष मंत्रालय – योगा संपर्क पोर्टल’ पर भी राजस्थान ने देश में सर्वाधिक 2,25,157 से अधिक स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं ने रजिस्ट्रेशन कर पहला स्थान प्राप्त कर
♦राजस्थान ने अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 1.30 लाख से अधिक स्थानों पर योग अभ्यास कर 1.27 करोड़ से अधिक नागरिकों को जोड़कर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान रचा.
- भूटान में आयोजित हुई साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग एंड मैन फिजिक्स चैंपियनशिप में राजस्थान के विशाल सिंह रावत ने कौनसा मेडल जीता?
(a) सिल्वर मेडल
(b) ब्रॉन्ज मेडल
(c) गोल्ड मेडल
(d) इनमें से कोई नही Important fact
♦भूटान में आयोजित हुई साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग एंड मैन फिजिक्स चैंपियनशिप में राजस्थान के विशाल सिंह रावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
♦विशाल ने ये मेडल 75 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है। ♦राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव