- हाल ही में राजस्थान में मथुरादास माथुर पोलो कप का पांचवां सीजन जयपुर में कब से आयोजित होने जा रहा है?
(A) 30 अक्टूबर को
(B) 26 अक्टूबर को
(C) 29 अक्टूबर को
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 08 अक्टूबर को विधान सभा में मथुरादास माथुर पोलो कप पोस्टर का विमोचन किया था
♦ यह पोलो मैच 26 अक्टूबर को राजधानी के राजस्थान पोलो क्लब में आयोजित होगा।
♦ स्वर्गीय मथुरादास माथुर के पोते और पोलो कप के आयोजक श्री विशाल माथुर ने बताया कि उन्होंने 2020 में अपने दिवंगत दादाजी की स्मृति में पोलो कप की शुरूआत की थी। इसका यह पांचवां सीजन जयपुर में होने जा रहा है।
- हाल ही में राजस्थान का पहला ‘जन पोषण केन्द्र’ किस गांव में खोला गया है?
(A) दादिया गांव
(B) पिपलांत्री गांव
(C) नाथावाला गाँव
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦जयपुर के शाहपुरा तहसील के नाथावाला गाँव में राजस्थान का पहला ‘जन पोषण केन्द्र’ खोला गया है।
♦ जयपुर जिले में 15 उचित मूल्य दुकान ‘जन पोषण केन्द्र’ के लिए चयनित की गई हैं।
♦•यह केन्द्र प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् स्थापित किया गया है।
- हाल ही में स्मृति वन की तर्ज पर प्रत्येक जिले में कौनसे वन’ की स्थापना की जाएगी?
(A) ‘मातृ वन
(B) ‘अमृता वन
(C) ‘अटल वन
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन की सहभागिता से स्मृति वन की तर्ज पर प्रत्येक जिले में ‘मातृ वन’ की स्थापना किए जाने की घोषणा की।
♦ ‘मातृ वन’ में विभिन्न प्रजातियों जैसे बड़, पीपल, गूलर, पिलखन, नेती पीपल, माखन कटोरी इत्यादि पौधे लगाए जाएँगे।
♦ पौधों की देखरेख के लिए 2 हजार ‘वन मित्र’ लगाए जाएँगे। इसके तहत् इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी को संरक्षक के रूप में जिम्मेदारी दी जाएगी।
04 राजस्थान के किस जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एकमात्र पुलिस स्टेशन स्थापित होगा?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ मादक पदार्थ तस्करी को रोकथाम के लिए राजस्थान में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स अस्तित्व में आने वाला है।
♦ राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत गृह विभाग ने टास्क फोर्स के गठन के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।
♦इसके तहत जयपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एकमात्र पुलिस स्टेशन स्थापित होगा।
♦ जयपुर में एएनटीएफ का पुलिस स्टेशन होगा और नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली और जालोर सहित नौ जिलों में चौकियां स्थापित की जाएंगी।
- राजस्थान में राजश्री योजना की जगह शुरू लाडो प्रोत्साहन योजना का संचालन कौनसा विभाग करेगा?
(A) महिला एवं बाल विकास विभाग
(B) शिक्षा विभाग
(C) चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦ राजस्थान में बच्चियों के सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री राजश्री योजना की जगह राज्य सरकार लाडो प्रोत्साहन योजना लेकर आई है।
♦लाडो योजना महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाएगी।
♦ वहीं, राजश्री योजना से राशि भी दाे गुना कर दी है। 50 हजार की जगह अब एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राजश्री योजना को भाजपा सरकार की एक अगस्त से शुरू हुई लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित कर दिया है।
♦इस योजना के तहत गरीब बेटियों को जन्म से लेकर 21 साल की उम्र होने तक एक लाख रुपये 7 चरणों में देगी ताकि बेटियों को आर्थिक संबल मिल सके।