🌾 राजस्थान करेंट अफेयर्स क्विज 24 अक्टूबर 2025 | Rajasthan Current Affairs Quiz 2025
राजस्थान से जुड़ी ताज़ा घटनाओं और सरकारी योजनाओं पर आधारित यह क्विज़ आपकी सामान्य ज्ञान तैयारी के लिए बेहद उपयोगी है।
नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करें और देखें आप कितना जानते हैं अपने राजस्थान के बारे में! 🏆
Q1. हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य वन का उद्घाटन कहां पर किया?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Facts:
- शौर्य वन का उद्घाटन 23 अक्टूबर 2025 को जैसलमेर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया।
- रक्षा मंत्री ने जैसलमेर वॉर म्यूजियम में लोंगेवाला युद्ध के संस्मरणों व फोटोग्राफी का निरीक्षण भी किया।
#ShouryaVan #RajnathSingh #Jaisalmer #RajasthanDefense #IndiaPride
Q2. बहरीन में आयोजित यूथ एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीमों में राजस्थान के कितने खिलाड़ी शामिल हुए?
(A) 5 खिलाड़ी ✅
(B) 9 खिलाड़ी
(C) 3 खिलाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Facts:
- बहरीन यूथ एशियन गेम्स 2025 (22 से 31 अक्टूबर) में भारत की गर्ल्स और बॉयज कबड्डी टीमों ने गोल्ड जीते।
- दोनों टीमों ने ईरान को हराया – गर्ल्स ने 75–21 और बॉयज ने 35–32 से।
- इन टीमों में राजस्थान के 5 खिलाड़ी शामिल — निकिता, अक्षिता, लक्षिता, कृष्णा (गर्ल्स) और सचिन चौधरी (बॉयज)।
#YouthAsianGames2025 #Kabaddi #RajasthanSports #BahrainGames #IndianTeamGold
Q3. हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अब तक कुल कितने पौधे लगाए जा चुके हैं?
(A) 22.40 करोड़
(B) 18.50 करोड़ ✅
(C) 12.90 करोड़
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Facts:
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 7 अगस्त 2024 को ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की।
- लक्ष्य – 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाना।
- अब तक 18.50 करोड़ पौधे लगाए जा चुके, जयपुर में सर्वाधिक 77.43 लाख पौधे।
- एक दिन में 2.5 करोड़ पौधे लगाने का नया रिकॉर्ड (27 जुलाई 2025)।
#HariyaloRajasthan #TreePlantation #BhajanlalSharma #GreenRajasthan #EcoInitiative
Q4. जयपुर के शिल्पकार रोहित जांगिड़ को अमेरिकन आर्ट अवॉर्ड्स 2025 में किस कृति के लिए सम्मान मिला?
(A) रॉयल वीणा ✅
(B) श्री राम प्रतिमा
(C) रॉयल रवाज
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Facts:
- जयपुर के रोहित जांगिड़ और उनके परिवार को “अमेरिकन आर्ट अवॉर्ड्स 2025” में दूसरा स्थान मिला।
- यह सम्मान उन्हें उनकी चंदन की लकड़ी पर बनी कृति ‘रॉयल वीणा’ के लिए दिया गया।
- यह पुरस्कार 63 देशों के कलाकारों में से चयनित हुआ।
- यही परिवार पीएम मोदी द्वारा फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को भेंट की गई वीणा का निर्माता भी था।
#RohitJangid #RoyalVeena #AmericanArtAwards #JaipurArt #IndianCrafts
Q5. शिक्षा विभाग ने देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत हर साल कितनी स्कूटियों का वितरण करने का निर्णय लिया है?
(A) 4,240 ✅
(B) 4,800
(C) 6,420
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Facts:
- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना – शुरूआत 2011-12 में।
- अब हर साल 4,240 स्कूटियों का वितरण किया जाएगा।
- यह योजना विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए है।
- अब तक ₹74.35 करोड़ खर्च कर 16,021 छात्राओं को स्कूटी दी जा चुकी है।
#DevanarayanScootyYojana #GirlEducation #RajasthanGovernment #WomenEmpowerment #EducationScheme
🎯 Test Your Knowledge Daily!
👉 Visit: YourWebsiteName.com/quiz
📅 Updated Weekly | 📚 Rajasthan GK | 💡 Government Schemes
🔖 #RajasthanCurrentAffairs #RajasthanQuiz #GKQuiz #RajasthanNews #DigitalLybrary #CurrentAffairs2025 #RajasthanYojana #IndianGK #EducationNews #RajasthanUpdates
