25 October Rajasthan Current Affairs 2024| GK Search Engine

  1. राजस्थान में राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2009 का नाम परिवर्तन कर क्या किया गया है?
    (A) मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना
    (B) अन्नदाता साथी सहायता योजना
    (C) अटल गांधी कृषक साथी सहायता योजना
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से संचालित राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2009 का नाम परिवर्तन किया गया है।
♦ इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों व खेतीहर मजदूर के लिए अलग-अलग प्रकार की दुर्घटना में अलग-अलग राशि दी जाती है लेकिन अब 14 अक्टूबर से राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना रखा गया है।
♦इस योजना के अंतर्गत कृषि कार्य करते समय मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए सहायता मिलती है

  1. हाल ही में राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एज्युकेशन की ओर से जारी की गई शिक्षा रैकिंग में कौनसा जिला शीर्ष स्थान पर है?
    A) उदयपुर
    (B) झुंझुनू
    (C) बीकानेर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एज्युकेशन की ओर से जारी की गई शिक्षा रैकिंग में झुंझुनू जिला सिरमौर है।
♦प्रथम स्थान प्राप्त झुंझुनू जिले को 55 स्कोर प्राप्त हुआ।
♦शिक्षा विभाग की ओर से 12 बिन्दुओं पर हर माह रैकिंग जारी होते है,
♦राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से शाला दर्पण पर उपलब्ध डाटा के आधार पर हर माह रैंकिंग जारी की जाती है।

  1. हाल ही में भारत में पहली बार किस राज्य में कृत्रिम गर्भाधान के जरिए गोडावण पैदा करवाने में वैज्ञानिकों को सफलता मिली है।
    (A) राजस्थान
    (B) उत्तरप्रदेश
    (C) हरियाणा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान के जैसलमेर के राष्ट्रीय मरू उद्यान में विलुप्त हो रही सोन चिरैया का कुनबा बढ़ने की प्रबल संभावना बढ़ गई है। ♦यहां सुदासरी स्थित ब्रीडिंग सेंटर में आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन (कृत्रिम गर्भाधान) के जरिए गोडावण का चूजा पैदा करवाने में वैज्ञानिकों को सफलता मिली है।
♦ माना जा रहा है कि ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश है और यह दुर्लभ गोडावण के संरक्षण के क्षेत्र में बड़ी छलांग है

04 राजस्थान में लगभग कितने फलैक्सी बॉयोगेस संयंत्र स्थापित किये जायेंगे?
(A) 07 हजार
(B) 10 हजार
(C) 05 हजार
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रीमती श्रुति भारद्वाज ने बताया कि एनडीडीबी और मारुति सुजुकी इण्डिया के सहयोग से राज्यभर में 10 हजार से अधिक फलैक्सी बॉयोगेस संयंत्र स्थापित किये जायेंगे
♦जिससे एक ओर जहा आर्गेनिक खाद बनाई जायेगी वहीं दूसरी ओर दुग्ध उत्पादकों को चूल्हे के लिये गैस के साथ-साथ कार्बन क्रेडिट के रुप में उनकी अतिरिक्त आय में भी बढ़ोतरी होगी।

  1. हाल ही में पणजी, गोवा में आयोजित 24वीं राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैंपियनशिप में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा है?
    (A) पहला
    (B) दूसरा
    (C) तीसरा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦ 24वीं राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैंपियनशिप का समापन कर्नाटक के ओवरऑल चैंपियन बनने के साथ हुआ, जिसने 392 अंक अर्जित किए।
♦24वीं राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन पणजी, गोवा में हुआ
♦प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें महाराष्ट्र 378 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि राजस्थान ने तीसरा स्थान हासिल किया।
♦राजस्थान : 248 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *