26 July Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

01.जिम्बाब्वे में आयोजित रामसर COP-15 में अलवर की प्रतिष्ठित सिलीसेढ़ झील को रामसर साइट घोषित किये जाने का प्रस्ताव किसने रखा है?
(A) भूपेंद्र यादव
(B) ओम बिड़ला
(C) भजनलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ केंद्रीय वन मंत्री तथा अलवर सांसद श्री भूपेंद्र यादव ने जिम्बाब्वे में आयोजित रामसर COP-15 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अलवर की प्रतिष्ठित सिलीसेढ़ झील को रामसर साइट घोषित किये जाने का प्रस्ताव रखा है।
♦रामसर COP-15, यानी रामसर सम्मेलन के पक्षकारों का 15वां सम्मेलन, 23 से 31 जुलाई, 2025 तक
♦ सिलीसेढ़ झील का निर्माण अलवर के महाराजा विनय सिंह ने 1845 में करवाया था।
♦देश में कल रामसर स्थल – 91, राजस्थान में रामसर स्थलों की संख्या – 4 (केवलादेव राष्ट्रीय अभ्यारण (1981),सांभर झील (1990), मेनार गांव (उदयपुर) – 5 जून 2025, खीचन (फलोदी) – 5 जून 2025)

  1. राजस्थान ने 6 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों की आभा ID बनाकर देश में कौनसा स्थान प्राप्त किया है?
    (A) तीसरा
    (B) पहला
    (C) दूसरा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि चिकित्सा विभाग ने राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन लागू किया गया है।
♦ आमजन के हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटली संग्रहीत करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए अब तक 6 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों की आभा आईडी बनाकर राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है।
♦उत्तर प्रदेश 10 करोड़ से अधिक आभा आईडी बनाने वाला देश का पहला राज्य है.
♦आभा आईडी का उपयोग करके, मरीजों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से संग्रहीत किया जा सकता है और इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता

  1. हाल ही में ‘द राजस्थान को-ऑपरेटिव सोसायटीज बिल 2025 लाए जाने की घोषणा किसने की है?
    (a) गौतम दक
    (b) भजनलाल शर्मा
    (c) मदन दिलावर
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦राजस्थान में अब हाउसिंग और क्रेडिट सोसायटी को अलग से नियंत्रित किया जाएगा। क्रेडिट सोसायटीज के लिए रेगुलेटरी बोर्ड बनेगा।
♦सहकारिता मंत्री गौतम दक ने घोषणा की है पांच राज्यों में स्टडी के बाद ‘द राजस्थान को-ऑपरेटिव सोसायटीज बिल 2025’ लाया जा रहा है।
♦ हाउसिंग सोसायटी बिना रजिस्टर्ड डीड के जमीनों की खरीद-बिक्री नहीं कर सकेंगी। कैश ट्रांजेक्शन बंद होगा। वॉट्सएप या मेल से भी नोटिस दिया जा सकेगा।
♦24 साल बाद दरअसल सरकार सहकारिता विभाग के लिए नया को-ऑपरेटिव कोड ला रही है। 29 सेक्शन जोड़े गए
♦ राज्य और केंद्र की शेयर्ड पूंजी की अधिकतम सीमा की शर्त हटा दी गई है। पहले 25% निवेश कॉपरेटिव सोसायटी में कर सकते थे, अब सरकारें 100% निवेश कर सकती हैं।

  1. थाईलैंड में आयोजित दूसरे एशियाई अंडर 16 वालीबॉल चैंपियनशिप में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है, इसमें राजस्थान से किसने प्रतिनिधित्व किया?
    (A) रजत धनखड़
    (B) उदय चौधरी
    (C) विकास चौधरी
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ थाईलैंड में आयोजित दूसरे एशियाई अंडर 16 वालीबॉल चैंपियनशिप में भारत ने जापान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता ।
♦ इस टीम में राजस्थान के खिलाड़ी रजत धनखड़ भी शामिल थे।
♦रजत धनखड़ राजस्थान के चूरू जिले के गांव सरदारपुरा (सादुलपुर) से है

  1. राजस्थान के किस RTO में पहली बार 1 अगस्त से ‘फर्स्ट इन फर्स्ट आउट’ (FIFO) सिस्टम लागू किया जा रहा है?
    (a) चूरू RTO
    (b) बीकानेर RTO
    (c) जयपुर RTO प्रथम
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦जयपुर RTO प्रथम से प्रदेश में पहली बार बड़ा नवाचार किया जा रहा है। एक अगस्त से यहां ‘फर्स्ट इन फर्स्ट आउट’ (FIFO) सिस्टम लागू किया जाएगा।
♦यानी जो आवेदन सबसे पहले कार्यालय में पहुंचेगा, उसी पर पहले कार्य होगा
♦नागरिकों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी शुरू किया गया है, जिससे सिटीजन पोर्टल और कार्यालय में आने वाली समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *