26 June Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. राजस्थान के डीग जिले में पुरातत्व विभाग (ASI) द्वारा खुदाई में ऋग वेद में वर्णित किस नदी के पेलियोचैनल की खोज हुई?
    (A) यमुना
    (B) सरस्वती
    (C) गंगा
    (D) सिंधु

Important fact
♦राजस्थान में परातत्व विभाग (ASI) ने खुदाई में 3500 साल पुरानी नदी खोज निकाली है. राजस्थान के डीग जिले में बहाज गांव के 23 मीटर नीचे पाषाणकाल के सबूत मिले हैं. ♦इतिहासकार और पुरातत्व वैज्ञानिकों का मानना है कि ऋग वेद में जिस सरस्वती नदी का जिक्र है, यह वही नदी हो सकती है. 
♦अप्रैल 2024 से लेकर मई 2025 तक हुई इस खुदाई में जिस समय के सबूत मिले हैं, वह 3500 ईसापूर्व से 1000 ईसापूर्व के हो सकते हैं. 
♦नदी की खोज हेतु भारत के इतिहास का पहला पेलियोचैनल खोजा गया

  1. राजस्थान के दीपेश चौधरी ने 23वीं नेशनल जूनियर (अंडर-20) फेडरेशन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जैवलिन थ्रो में कौनसा पदक जीता है
    (A) रजत पदक
    (B) कांस्य पदक
    (C) स्वर्ण पदक
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦राजस्थान के दीपेश चौधरी और बसंत ने प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई 3 दिवसीय 23वीं नेशनल जूनियर (अंडर-20) फेडरेशन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के क्रमशः जैवलिन थ्रो और ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीते।
♦जैवलिन में दीपेश चौधरी ने 72.98 मीटर का दूरी नापते हुए गोल्ड अपने नाम किया।
♦दूसरी ओर ऊंची कूद में राजस्थान के बसंत ने 2.11 मीटर छलांग लगाते हुए गोल्ड जीता।
♦राजस्थान की ही जाह्नवी ने गर्ल्स जैवलिन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया

  1. इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव अलायंस की जनरल असेंबली में राजस्थान से कौन भाग लेंगे?
    (A) भजनलाल शर्मा
    (B) वासुदेव देवनानी
    (C) सुधांश पंत
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत 29 जून से 7 जुलाई तक 10 दिवसीय विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आयोजित इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव अलायंस की जनरल असेंबली में भाग लेंगे।
♦इस सम्मेलन में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें सुधांश पंत राजस्थान की सहकारी उपलब्धियों और मॉडल्स को प्रस्तुत करेंगे।
♦यह सम्मेलन सहकारी संगठनों के बीच अनुभव साझा करने और नवाचारों को प्रोत्साहित करने का एक प्रमुख मंच है।

  1. गंगनहर प्रणाली को सशक्त किए जाने की दिशा में फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण परियोजना हेतु राजस्थान की हिस्सेदारी कितनी है?
    (a) 379.12 करोड़ रूपये
    (b) 647.62 करोड़ रूपये
    (c) 268.50 करोड़ रुपये
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦गंगनहर प्रणाली को सशक्त किए जाने की दिशा में फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण परियोजना हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
♦किसानों के लिए बहुप्रतीक्षित फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण परियोजना को केंद्रीय जल आयोग, नई दिल्ली की 24 अप्रेल, 2025 को 158वीं सलाहकार समिति की बैठक में स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना की कुल लागत 647.62 करोड़ रूपये है।
♦इसमें पंजाब राज्य की हिस्सेदारी 379.12 करोड़ रूपये (58.54 प्रतिशत) और राजस्थान की हिस्सेदारी 268.50 करोड़ रुपये (41.46 प्रतिशत) रखी गई है।

  1. केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत खाटूश्यामजी कॉरिडोर परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए?
    (A) 87.87 करोड़ रुपए
    (B) 27.47 करोड़ रुपए
    (C) 74.68 करोड़ रुपए
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦राजस्थान की भजनलाल ने 100 करोड़ रुपए की राशि से खाटूश्यामजी कॉरिडोर के विकास की घोषणा की थी।
♦खाटू श्याम जी मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है
♦केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत इस परियोजना के लिए 87.87 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
♦अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्यामजी में कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें डिजिटल म्यूजियम, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, लाइट एंड साउंड शो, भव्य कथा पंडाल और पार्किंग स्थल सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
♦इससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और खाटूश्यामजी की यात्रा और भी आसान हो जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *