27 April Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. राजस्थान की अप्रैल 2025 तक अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता कितने मेगावाट हो गई?
    (A) 34136 मेगावाट
    (B) 33393 मेगावाट
    (C) 28678 मेगावाट
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ऊर्जा स्थापित क्षमता में राजस्थान देश में फिर पहले पायदान पर पहुंच गया है। गुजरात को पछाड़कर राजस्थान में 34136 मेगावाट अक्षय ऊर्जा स्थापित क्षमता हो गई है। गुजरात में 33393 मेगावाट है।
♦अप्रैल 2025 तक देश की कुल अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता 220.96Gw पहुंच गई जिसमें 15% हिस्स्या राजस्थान का है
भारत की वर्ष 2030तक अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य 500GW रखा है।
♦राजस्थान की अप्रैल 2025 तक अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता 34.13GW है।राजस्थान की वर्ष 2030 तक अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य 125Gw

  1. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा भारत की सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन कहां किया गया?
    (A) बीकानेर
    (B) अजमेर
    (C) जोधपुर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦अजमेर में श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र में पंचकल्याणक महोत्सव में 24 अप्रैल को भारत की सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन किया गया।
♦36 फीट लंबी व 24 फीट चौड़ी पुस्तक को वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 18 पन्नों की खवगराय-सिरोमणि पुस्तक का विमोचन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने किया।
♦ यह पुस्तक राष्ट्रसंत आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन पर आधारित है। इसे बनाने में 1500 स्क्वायर फीट फ्लैक्स, 50 लीटर पेंट और 1000 किलो लोहा काम में लिया गया। 20 कलाकारों ने इसे 5 दिन में तैयार किया

  1. राजस्थान में लोक सेवा दिवस पर कार्यक्रम राजस्थान में कर्मयोगी कौशल विकास सप्ताह की कब हुई थी?
    (A) 21 अप्रैल
    (B) 24 अप्रैल
    (C) 22 अप्रैल
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान में लोक सेवा दिवस पर कार्यक्रम राजस्थान में कर्मयोगी कौशल विकास सप्ताह की शुरूआत हुई थी
21-25 अप्रैल तक राजस्थान में कर्मयोगी कौशल विकास सप्ताह का आयोजन किया गया
♦राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसका शुभारंभ किया था इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पुरस्कार प्रदान किए

  1. मुंबई में 26 अप्रैल को कर्मभूमि से मातृभूमि’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें राजस्थान से कौन शामिल हुए?
    (a) भजनलाल शर्मा
    (b) राज्यवर्धन सिंह राठौर
    (c) वासुदेव देवनानी
    (d) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦मुंबई में 26 अप्रैल को कर्मभूमि से मातृभूमि’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
♦इसमें शामिल होने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गये थे
♦मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में इस अभियान को राजस्थान में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य के 17 जिलों में 4 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई व्यवस्था विकसित की जा रही है और 3 करोड़ से अधिक आबादी को पेयजल सुविधा का लाभ मिल रहा है।
♦प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कैच द रेन’ अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया

  1. कोटा में आयोजित अंडर 20 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की माया माली ने कौनसा पदक जीता है?
    (A) ब्रॉन्ज मेडल
    (B) सिल्वर मेडल
    (C) गोल्ड मेडल
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦भीलवाड़ा की ‘दंगल गर्ल’ माया माली ने  कोटा में आयोजित अंडर 20 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में 22 राज्यों के महिला पहलवानों के बीच ब्रॉन्ज मेडल जीता.
♦कोटा में आयोजित अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा ने कुल 16 गोल्ड मेडल जीते
♦राजस्थान एक गोल्ड और 7 ब्रांज मैडल जीतने में कामयाब रहा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *