- नेशनल घुड़सवाली प्रतियोगिता में राजस्थान के ध्रुवराज सिंह राजावत ने पदक जीता है?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ नेशनल घुड़सवाली प्रतियोगिता में राजस्थान के खाते में रजत पदक याया है.
♦ यूपी के मेरठ में 10 से 16 फरवरी तक प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में देशभर से 120 घुड़सवार समेत कुल 24 टीमों ने भाग लिया था.
♦इसमें राजस्थान के ध्रुवराज सिंह राजावत ने सिल्वर मेडल हासिल किया.
♦ध्रुवराज दौसा जिले के बांदीकुई में गुढाकटला गांव का रहने वाला है
- राजस्थान सरकार द्वारा हड़बूजी पैनोरमा का निर्माण कहां किया जाएगा?
(A) नागौर
(B) फलौदी
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार द्वारा हड़बूजी पैनोरमा का निर्माण बैंगटी (फलौदी) में किया जाएगा?-
♦हड़बूजी का जन्म बुंदेल (नागौर) में हुआ था। हड़बूजी महाराजा गोपालराज सांखला के पुत्र थे। लोकदेवता रामदेवजी हड़बूजी के चचेरे भाई थे।
♦ हड़बूजी ने रामदेवजी से प्रेरणा लेकर योगी बलिनाथ से दीक्षा ली।
♦ हड़बूजी का मुख्य पूजा स्थल बेंगती (फलौदी) में है।
♦ हड़बूजी पाँच पीरों में से एक थे।
- राजस्थान सरकार ने “Tribal Tourist Circuit” के विकास हेतु कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया है?
(a) ₹200 करोड़
(b) ₹100 करोड़
(c) ₹300 करोड़
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार ने “Tribal Tourist Circuit” के विकास हेतु ₹100 करोड़ का प्रावधान किया है
♦बांसवाड़ा जिले की त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम और प्रतापगढ़ जिले के सीतामाता अभ्यारण्य, उदयपुर के ऋषभदेव, प्रतापगढ़ के गौतमेश्वर मंदिर और चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया सहित अन्य मंदिरों को शामिल करते हुए 100 करोड़ रुपए की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा.
- राजस्थान में कितने विद्यालयों में Atal Tinkering Labs स्थापित किये जाएंगे?
(a) 100
(b) 300
(c) 500
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में के युवाओं तथा विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ ही उद्यमिता तथा नवाचार की भावना जागृत करने की दृष्टि से एक हजार 500 विद्यालयों में Atal Tinkering Labs स्थापित किये जाएंगे
♦ इसके साथ ही, अलवर, अजमेर व बीकानेर में Digital Planetariums तथा भरतपुर, कोटा, अजमेर एवं बीकानेर के Science Centres में Innovation Hubs की स्थापना की जायेगी।
- राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2024 25 के अनुसार शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद प्रचलित कीमतों पर वर्ष 2024-25 में कितना रहने का अनुमान है?
(A) ₹13.59 लाख करोड़
(B) ₹7.96 लाख करोड़
(C) ₹15.25 लाख करोड़
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ अग्रिम अनुमानों के अनुसार, प्रचलित कीमतों पर शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2024-25 में ₹15.25 लाख करोड़ रहने का अनुमान है, जो वर्ष 2023-24 में ₹13.59 लाख करोड़ था। यह वर्ष 2024-25 में 12.23 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।
♦शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद स्थिर (2011-12) कीमतों पर वर्ष 2024-25 में ₹7.96 लाख करोड़ रहने का अनुमान है, जो वर्ष 2023-24 में ₹7.37 लाख करोड़ था। यह वर्ष 2024-25 में 8.03 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।