📰 Rajasthan Current Affairs Quiz — (27 October 2025)
Q1
हाल ही में राजस्थान का पहला आधिकारिक पांडुलिपि संरक्षण केंद्र कहां बनाया गया है?
(A) बीकानेर ✅
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
Important fact:
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने देश के 17 संस्थानों के साथ समझौते किए हैं — राजस्थान की प्रतिनिधि संस्था अभय जैन ग्रंथालय, बीकानेर को राज्य का पहला आधिकारिक पांडुलिपि संरक्षण केंद्र चुना गया है। यह केंद्र पांडुलिपियों के संरक्षण एवं डिजिटलीकरण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। समझौते पर दिल्ली के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में हस्ताक्षर हुए।
Q2
हाल ही में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन’ का आयोजन कब किया जाएगा?
(A) 30 अक्टूबर को
(B) 28 अक्टूबर को ✅
(C) 29 अक्टूबर को
(D) 31 अक्टूबर को
Important fact:
कोलकाता में 28 अक्टूबर को आयोजित इस सम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। सम्मेलन में प्रवासी राजस्थानियों, उद्योगपतियों और उद्यमियों को 10 दिसंबर को जयपुर में होने वाले प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए आमंत्रित किया जाएगा और राज्य में निवेश/विकास के अवसरों पर चर्चा होगी।
Q3
राजस्थान सरकार ने राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए कितने करोड़ रुपए के बॉन्ड जारी किए हैं?
(A) 2000 करोड़ रुपए
(B) 3000 करोड़ रुपए
(C) 4000 करोड़ रुपए
(D) 5000 करोड़ रुपए ✅
Important fact:
राजस्थान सरकार ने ₹5,000 करोड़ के बॉन्ड (RBI के माध्यम से स्टेट ग्रांटेड सिक्योरिटीज — SGS) जारी कर राज्य परियोजनाओं के लिए फंड जुटाया है। यह राशि 10 से 26 वर्षों की अवधि में चुकाई जाएगी और इससे विकास व पूंजीगत व्यय के लिए दीर्घकालिक संसाधन सुनिश्चित होंगे।
Q4
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) का नया सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(A) गजेंद्र राठौड़
(B) दिनेश कुमार शर्मा ✅
(C) राजेश कुमार शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Important fact:
दिनेश कुमार शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) का नया सचिव नियुक्त किया गया है। वे डॉ. भागचंद बधाल की जगह आए हैं; बाद में डॉ. बधाल को अतिरिक्त आयुक्त, JDA (जयपुर) के पद पर स्थानांतरित किया गया। राज्य सरकार ने कई प्रशासनिक ट्रांसफरों के आदेश भी जारी किए हैं।
🔖 Hashtags
#RajasthanCurrentAffairs #Bikaner #ManuscriptConservation #PravasiRajasthaniConvention #RajasthanBonds #RSSB #DineshKumarSharma #DigitalLybrary #CurrentAffairs2025 #RajasthanNews
