राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 2025| 27 सितम्बर 2025
01. हाल ही में किस जिले के पं. सुरेश मिश्रा को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अटल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर ✅
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं
📌 Important Fact
- जयपुर के समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ पं. सुरेश मिश्रा को राष्ट्रीय अटल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
- यह सम्मान उन्हें प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में प्रदान किया गया।
- यह पुरस्कार भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में दिया जाता है।
- इस वर्ष उन्हें समाजसेवा, राजनीति तथा भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रसार में योगदान के लिए चुना गया।
02. हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?
(A) जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ✅
(B) जस्टिस बलजिंदर सिंह संधू
(C) जस्टिस संजीत पुरोहित
(D) इनमें से कोई नहीं
📌 Important Fact
- जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
- यह आदेश 27 सितम्बर से प्रभावी होगा।
- मुख्य न्यायाधीश के.आर. श्रीराम के सेवानिवृत्त होने के बाद यह दायित्व संभालेंगे।
- संविधान का अनुच्छेद 223 राष्ट्रपति को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने का अधिकार देता है।
03. राजस्थान में वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्यात बढ़कर कितने रुपये हो गया?
(A) 97,171.68 करोड़ रुपये ✅
(B) 83,704.24 करोड़ रुपये
(C) 63,704.24 करोड़ रुपये
(D) इनमें से कोई नहीं
📌 Important Fact
- वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य का निर्यात: 83,704.24 करोड़ रुपये
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्यात: 97,171.68 करोड़ रुपये
- वृद्धि: 16% से अधिक (रेकॉर्ड स्तर पर)
- मुख्य निर्यात क्षेत्र: जेम्स एंड ज्वैलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, टेक्सटाइल्स, हैंडीक्राफ्ट, एग्रो व फूड प्रोडक्ट्स, प्लास्टिक व लेदर प्रोडक्ट्स।
04. राजस्थान की बालक वर्ग की टीम ने 75वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता?
(A) रजत पदक
(B) कांस्य पदक ✅
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
📌 Important Fact
- राजस्थान की बालक टीम ने कांस्य पदक जीता।
- स्थान: लुधियाना (पंजाब)
- मुकाबले में राजस्थान ने केरल को 86-59 से हराया।
- पीयूष और चेतन चौधरी ने 16-16 अंक बनाए।
05. राजस्थान में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ कब से आयोजित होगा?
(A) 03 अक्टूबर से ✅
(B) 23 अक्टूबर से
(C) 15 अक्टूबर से
(D) इनमें से कोई नहीं
📌 Important Fact
- यह अभियान 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
- सहयोग: केंद्र सरकार, राजस्थान सरकार व ICAR
- उद्देश्य: प्रधानमंत्री “लैब टू लैंड” विज़न को साकार करना।
- कृषि वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर नई तकनीक, बीज और संसाधन किसानों को उपलब्ध कराएंगे।
🔖 Tags:
#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #RajasthanNews #RajasthanExam #CurrentAffairs2025 #RPSC #RSMSSB #PatwariExam #REET #RajasthanPolice #RajasthanConstable #RajasthanSI #RajasthanTeacherExam