- हाल ही में रोहतक में आयोजित छठी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान के अर्जुन और टीकम सिंह ने कौनसा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) कांस्य पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦राजस्थान के अर्जुन और टीकम सिंह ने 19 से 25 जून तक रोहतक में आयोजित छठी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीते।
♦अर्जुन (66-70 किलो) का फाइनल तक का सफर तय किया और फाइनल में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के मुक्केबाज प्रियांश सेहरावत से हारे
♦टीकम (50-52 किलो) फाइनल में हरियाणा के आदित्य से 4-1 से हार गए
- राजस्थान में किस जिले की सिनाया बियानी ने 30 सेकंड में 101 बार हुला हूप घुमाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान की 7 वर्षीय सिनाया बियानी ने 30 सेकंड में 101 बार हुला हूप घुमाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा।
♦पिछला रिकॉर्ड 94 रोटेशन का था।
♦दुनिया की सबसे तेज़ अंडर-16 हुला हूपर बनीं।
♦जयपुर की 7 वर्षीय सिनाया ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत की सबसे कम उम्र की हुला हूप ट्रेनर भी हैं
- नवंबर 2025 में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 राजस्थान के किस शहर में आयोजित होंगे?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 नवंबर में जयपुर में आयोजित किए जाएंगे
♦इस वर्ष 200 से अधिक विश्वविद्यालयों से 4 हज़ार से अधिक एथलीटों के भाग लेने का अनुमान है, जो 20 विषयों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
♦राजस्थान पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा
♦ इन खेलों का आयोजन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर के तत्वावधान में होगा।
- राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज” मैराथन का आयोजन कब किया गया.
(A) 25 जून, 2025
(B) 23 जून, 2025
(C) 26 जून, 2025
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर
26 जून, 2025 को “रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज” मैराथन का आयोजन किया गया
♦सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का नवाचार के तहत इसका आयोजन किया गया, जयपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से मैराथन को हरी झंडी दिखाई
♦नशे की लत के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए मैराथन आयोजित की गई
26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया
- हाल ही में गोवा में आयोजित ओपन नेशनल चैंपियनशिप में दूदू के मयंक बुरड़क ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता?
(a) रजत पदक
(b) कांस्य पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ ओपन नेशनल चैंपियनशिप में मौजमाबाद दूदू के मयंक बुरड़क ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
♦इस चैंपियनशिप का आयोजन गोवा में हुआ था।
♦इसमें मयंक ने अंडर-14 तीरंदाजी में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था।