30 August Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS


📚 राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 | 30 August महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी व तथ्य

राजस्थान से जुड़े ताज़ा करंट अफेयर्स प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं (RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, SSC आदि) के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
नीचे दिए गए प्रश्न हाल ही में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं और घोषणाओं पर आधारित हैं।


❓ प्रश्न 01

राजस्थान से किसे वर्ष 2023 के लिए मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा प्रदत्त अखिल भारतीय आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) डॉ. राजेश कुमार व्यास
(B) डॉ. सवाई सिंह गहलोत
(C) डॉ. अनुराग व्यास
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (A) डॉ. राजेश कुमार व्यास

📌 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • बीकानेर के डॉ. राजेश कुमार व्यास को यह पुरस्कार उनकी कृति “कलाओं की अंतर्दृष्टि” पर मिला।
  • भोपाल में आयोजित विशेष समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • HJU जयपुर के कुलगुरु प्रो. नंद किशोर पांडेय को भी उनकी पुस्तक “भारत बोध और भक्ति कविता” पर यह सम्मान दिया गया।

❓ प्रश्न 02

राजस्थान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर “खेलो राजस्थान यूथ गेम्स” का आयोजन किए जाने की घोषणा किसने की है?

(A) भजनलाल शर्मा
(B) दीया कुमारी
(C) ओम बिड़ला
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (A) भजनलाल शर्मा

📌 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खेल दिवस पर इसकी घोषणा की।
  • अब राजस्थान में भी राज्य स्तरीय “खेलो राजस्थान यूथ गेम्स” होंगे।
  • नवंबर 2025 में जयपुर “5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” की मेज़बानी करेगा।

❓ प्रश्न 03

हाल ही में राजस्थान के बीकानेर में स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु का अतिरिक्त कार्यभार किसने ग्रहण किया है?

(A) प्रो. अमेरिका सिंह
(B) प्रो. अखिल रंजन गर्ग
(C) प्रो. राजेश यादव
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (B) प्रो. अखिल रंजन गर्ग

📌 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • प्रो. अखिल रंजन गर्ग (कुलगुरु, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय) ने अतिरिक्त कार्यभार संभाला।
  • पूर्व कुलगुरु प्रो. अरुण कुमार को गंभीर शिकायतों के चलते राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पद से हटाया।
  • हाल ही में राज्यपाल ने तीन कुलगुरुओं को उनके पद से हटाया है।

❓ प्रश्न 04

राजस्थान में राज्य स्तरीय रंगीला रत्न अवार्ड 2025 से किसे नवाजा गया है?

(A) पारूल सिंह
(B) बसंती कुमावत
(C) रूमा देवी
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (B) बसंती कुमावत

📌 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • बीकानेर की साइकिल धावक बसंती कुमावत को यह पुरस्कार मिला।
  • उन्होंने एशियन साइक्लिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
  • यह पुरस्कार खेल लेखक स्व. झंवरलाल व्यास रंगीला की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाता है।

❓ प्रश्न 05

हाल ही में योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 24वीं राजस्थान राज्य योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन कहां किया गया?

(A) भीलवाड़ा में
(B) अजमेर में
(C) कोटा में
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (A) भीलवाड़ा में

📌 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • आयोजन 23-24 अगस्त 2025 को भीलवाड़ा के हरणी महादेव में हुआ।
  • इसमें प्रदेश के 22 जिलों से 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
  • प्रमुख विजेता:
    • 8-10 आयु वर्ग (बालक) स्वर्ण – हृदयान्श जैन
    • 8-10 आयु वर्ग (बालिका) स्वर्ण – डेल्ज़ा कंवर
    • 45 वर्ष से ऊपर (पुरुष) स्वर्ण – विजय कुमार गुप्ता
    • 45 वर्ष से ऊपर (महिला) स्वर्ण – सुमन यादव

🔑 निष्कर्ष

राजस्थान से जुड़ी ये ताज़ा घटनाएं परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। साहित्य, खेल, शिक्षा और सामाजिक उपलब्धियों से जुड़े ऐसे प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।


📌 टैग्स

#RajasthanCurrentAffairs2025 #RajasthanGK #RPSC #RSMSSB #REET #PatwariExam #राजस्थानकरंटअफेयर्स #राजस्थानजीके


October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *